खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि पांच में से तीन नाबालिग लड़कियों की उम्र 12 से 16 साल के बीच थी, जिनके साथ बलात्कार किया गया था। आगे कहा, घटना का पता लगते ही तुरंत एक टीम बनाई गई और सभी 18 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया।
18 नाबालिग लड़कों को तीन आदिवासी नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में गिरफ़्तार किया गया है। मामला, 21 फरवरी, झारखंड के खूंटी जिले का है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों की उम्र 12 से 17 साल के बीच है।
खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि पांच में से तीन नाबालिग लड़कियों की उम्र 12 से 16 साल के बीच थी, जिनके साथ बलात्कार किया गया था। आगे कहा, घटना का पता लगते ही तुरंत एक टीम बनाई गई और सभी 18 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया।
इसके अलावा सभी आरोपियों की आज सोमवार को मेडिकल जांच के बाद उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं लड़कियों की मेडिकल जांच जल्द से जल्द कराई जाएगी।
घटना कब सामने आई?
एसपी के अनुसार, घटना का पता रविवार, 23 फरवरी को लगा जब लड़कियों के माता-पिता ने शिकायत दर्ज करवाई। कहा,घटना शुक्रवार की रात तक़रीबन 9:30 बजे की है, जब लड़कियां एक शादी से जुड़ी रस्म में शामिल होकर गांव लौट रही थीं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने लड़कियों को घेर लिया और फिर अपराध को अंजाम दिया। अपराधियों ने लड़कियों को धमकी भी दी थी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को भी बताया तो इसका परिणाम गंभीर हो सकता है।
वहीं, सभी लड़कियों ने हिम्मत दिखाते हुए शनिवार सुबह अपने माता-पिता को उनके साथ हुए अपराध के बारे बताया।
अपराधियों पर ये धाराएं दर्ज
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, सभी 18 अपराधियों पर इन भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है :
– धारा 126 (2) – जबरन रोकने का अपराध
– धारा 127 (2) – गलत तरीके से कैद करने का अपराध
– धारा 115 (2) – जानबूझकर चोट पहुंचाना
– धारा 109 (1) – हत्या की कोशिश करने का आरोप
– धारा 70 (2) – 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार
इसके अलावा, सभी आरोपियों पर ‘पॉक्सो एक्ट’ की धाराएं भी लगाई गई हैं:
– धारा 4 – गंभीर यौन उत्पीड़न
– धारा 8 – यौन उत्पीड़न के लिए सजा
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’