झांसी जिले के बागरा ब्लॉक के अंतर्गत गांव उल्दन के लोगों का आरोप है कि गांव के तीन शराब के ठेकों के होने के कारण महिलाओं और लड़कियों को आने-जाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शाम होते ही शराबियों का झुंड रोड पर इकट्ठा होकर लड़कियो को अपशब्द कहने लगते हैं।
ये भी देखें – बिहार में बिक रहे अवैध शराब का सच
गांव की पुष्पा ने बताया, हम लोग 2 महीने से ठेके हटवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। आबकारी विभाग झांसी में ज्ञापन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विधायक के पास भी गये उन्होंने भी बस आश्वासन दिया ।
लड़कियां शाम होते ही घरों में पैक हो जाती हैं। कोचिंग आने-जाने मे दिक्कत होती है। शराबी पूरे रास्ते में झुंड बनाकर खड़े रहते हैं। आती-जाती लड़कियों पर कमेंट करते हैं, उन्हें छेड़ते हैं और गंदी-गंदी गाली बकते हैं।
ये भी देखें – महोबा: शराबी पति से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या
कुसमा ने कहा, सावन का महीना है। हम सुबह शाम मंदिर जाते हैं, शराबी बैठे रहते हैं। अश्लील गाली बकते हैं, बहुत बुरा लगता है। कुछ कहो तो लड़ने को तैयार रहते हैं। दरवाजा बंद करते हैं तो दरवाज़े पर ही पीना शूरू कर देते हैं। फिर वहीं बॉटल, पाऊच फेंक कर उल्टी करके चले जाते हैं।
महिलाओं ने आगे कहा, अगर ठेके नहीं हटाए गए तो हम लखनऊ तक जाएंगे। मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे ठेके हटवाने के लिए, नहीं हटे तो हम आत्मदाह कर लेंगे।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’