खबर लहरिया जिला झांसी: मिलिए एक्टिंग के दीवाने अभिनेता ज़ैद अली से

झांसी: मिलिए एक्टिंग के दीवाने अभिनेता ज़ैद अली से

शहर छोटा हो या बड़ा, हर कोई एक्टिंग का दीवाना है। जब से स्मार्टफोन आया तो आज का यूथ अपनी कला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने लगा। लोगों की माने तो सोशल मिडिया हुनर दिखाने का एक अच्छा प्लेटफार्म है।

अभिनेता ज़ैद अली

आज हम बात कर रहे हैं यूपी के झांसी में रहने वाले थियेटर एक्टर ज़ैद अली की। उनके परिवार में सभी लोग सरकारी कर्मचारी है। मां प्रोफेसर, पिता डॉक्टर,बहन इंजीनियर और वह खुद भी इन्जीनियर की डिग्री ले चुके हैं।

जै़द बताते हैं कि उन्हें स्कूल के टाइम से ही ऐक्टर बनने का शौक था। लेकिन परिवार वाले चाहते थे की वह इन्जीनियर बने। जैद ने बताया कि “मेरे मां-बाप को लगता था कि ऐक्टिंग में कोई भविष्य नहीं है ,लाखों लोगों में किसी एक को उनकी मंजिल मिलती है इसलिए वो चाहते थे की मैं इन्जीनियर बनूं। लेकिन मेरा शौक था ऐक्टर बनने का तो मैंने घर वालों की खुशी के लिए इन्जीनियर की डिग्री भी हासिल की और अपने शौक के लिए छोटे-मोटे रोल भी कहीं मिलता तो करता रहा। घर वालों ने मेरी रूची देखकर फिर मेरे पापा ने खुद अपने किसी दोस्त से बात की और मुझे दिल्ली भेजा। मैने वहां थिएटर ज्वाईन किया और तबसे मुझे छोटे-छोटे रोल मिलने लगे। एक रोल नोकिया फोन का आलिया भट्ट के साथ ऐड किया। एक “जाको राखै साइंया” राजपाल यादव के साथ में छोटा रोल मिला।”

इस तरह से ज़ैद ने अपने शौक को भी पूरा किया साथ ही घर वालों की खुशी के लिए उनकी मर्जी का भी ख्याल रखा। इंजीनियर की डिग्री भी ली लेकिन वह ऐक्टिंग में ही अपनी मंजिल पाना चाहते हैं। ज़ैद को उम्मीद है कि वह एक दिन अपने सपने की मंजिल ज़रूर पाएगा।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।