‘झाँसी महोत्सव’ एक ऐसा महोत्सव है जिसे हर साल झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की याद में मनाया जाता है। हर साल जनवरी के महीने में यह मेला लगता है। यहाँ के लोगों के मुताबिक यह मेला पिछले 20 साल से लग रहा है लेकिन कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस मेले को आज़ादी के बाद से लगाया जा रहा है। इस मेले में देश के कई इलाकों से लोग आते हैं और अपनी दुकाने लगाते हैं। यहां लकड़ी के फर्नीचर से लेकर बाथरूम के सामान भी मिल जाते हैं। यहां सुन्दर बनारसी साड़ी और दुपट्टे के स्टॉल की दुकानें भी लगाई जाती हैं।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’