शुक्रवार की रात 15 नवंबर को आग लगने से 39 बच्चों को बचा तो लिया गया था लेकिन उसमें से अब 15 बच्चों की मौत कल बुधवार 21 नवंबर को हो गई।
यूपी के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से जो नवजात शिशु घायल हो गए थे, उनमें से अब 3 की मौत की खबर सामने आई है। अब यह संख्या 12 से बढ़कर 15 हो गई। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने यह जानकारी कल बुधवार 20 नवंबर 2024 को दी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में यह आग शुक्रवार 15 नवंबर को लगी थी जिसमें 39 बच्चे घायल हो गए थे और 12 बच्चों की मौत हो गई थी।
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आईसीयू वार्ड (नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र) में 49 बच्चों का इलाज चल रहा था। शुक्रवार की रात 15 नवंबर को आग लगने से 39 बच्चों को बचा तो लिया गया था लेकिन उसमें से अब 15 बच्चों की मौत कल बुधवार 21 नवंबर को हो गई। जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’