1. नमस्कार दोस्तों ,मैं कविता बुंदेलखंडी एक बार फिर हाजिर हूं आपके सवालों के जवाब देने के लिए. तो दोस्तों एडिटर देगी जवाब के इस एपीसोड में आपका स्वागत है. दोस्तों एक नजर डालते है की क्या चल रहा है अपने बुंदेलखंड में। दोस्तों मैं कयी दिनों से देख रही हूं कि चित्रकूट के सिंचाई विभाग के जेई की चर्चा जोरों पर है । रामभवन को सीबीआई ने 4 नवम्बर को गिरफ्तार करने का मामला सुर्खियों में है। मीडिया के खबरों के अनुसार ये खबर आ रही है कि ये सिंचाई विभाग का जेई बुंदेलखंड के बच्चों के साथ यौन सोषण करता था और सेक्स रैकेट चलाता था और उन बच्चों की गंदी फिल्मों को बना कर अन्य देशों में बेचता था ।
पीड़ित परिवारों ने उसके खिलाफ में रिपोर्ट भी लिखवाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ।ये मामला कोर्ट में गया तब सीबीआई जांच हुई है और जेई को चित्रकूट से गिरफ्तार कर लिया गया है ।जेई इस वक्त बांदा जेल में हैं उसकी पेशी की डेट भी बढ़ा दी गई है . इसकी ख़ास रिपोर्ट भी हम आपके सामने पेश करेगें । अभी कबरेज जारी है। अगर आपके पास इस केस को लेकर कोई सवाल हैं तो जरूर से भेजें। तो चलो दोस्तों अब मैं आपके सवालों को पढ़ती हूं और देती हूं उसके जवाब ।
2.दीपावली के सप्ताह में हमने आ गई रे चटोरी शो में इस बार बुन्देलखण्ड का मशहूर खाना चने की दाल और जोर ईडा के बारे में सबको बताया था ये शो सबको बहुत पसंद आया है इस पर कुछ सवाल आये है में पढ़ती हूँ । सवाल _रंजीत मशीह लिखते है _ मैडम फिस कैसे बनाते है अगली बार जरुर से बताये . जवाब _रंजीत जी बहुत बढिया की आपको ये शो पसंद आया है अगले शो में हम जरुर से आपको मछली बनाना बताएगें .
3.छतरपुर जिले के गनी खुर्द गाँव में जमीनी मामले को लेकर बिवाद हो गया था जिसमें गाँव के लोगों ने एक पछ को बहुत मारा है इस पर हमने लाईव किया था। ईस घटना की बहुत लोगों ने निंदा की है । सवाल कुमार पाल लिखते है)_ 156 (3) के तहत शिकायत केस फाइल करना चहिये. कोर्ट से अगर सरकार या पुलिस विभाग नहीं सुनता है तो। जवाब _कुमार पाल जी बहुत बढिया जानकारी आपने दी है .ये बात सही है. अगर आपके किसी भी केस में पुलिस एफाईआर नहीं लिखती है या फिर किसी तरह की कार्यवाही नहीं करती है तो आप सीधे कोर्ट में जाकर केस फाईल कर सकते है.कोर्ट के आदेश से एफाईआर भी लिख जायेगी और कार्यवाही भी करना होगा।
4.जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव खण्डेहा में बुंदेलखंड पेयजल योजना से अभी तक यहां सप्लाई की टोटी नहीं लगी हैं, ना पाईप बिछा है, जबकि सरकार के कागजात में पेयजल योजना पूरा हो चुका है l लेकिन गांव में देखा जाए ऐसे बहुत से मजरे पड़े हुए हैंl इस स्टोरी पर जो सवाल आये हैं में पढ़ती हूँ । सवाल _आनंद प्रजापति जी लिखते हैं की मुझे ये समझ नहीं आता है की ऐसी जगह पर पर गौरमेंट सोई रहती है क्या? यहा के। जवाब _ आनन्द जी यूपी के यहीं हाल है ग्रामीण स्थर में सरकारी योजनाओं का लाभ बहुत कम मिल पाता हैं.,इस लिए हमारा प्रयास रहता है ऐसी खबरों को कबर करके सरकार तक पहुचाते हैं ।
5.अयोध्या जिले से हमने एक लाईव किया था जिसका मुद्दा था की वहां के लोगों को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। इस वजह से लोग पन्नी डालकर रहते है. इस स्टोरी को लोगों ने बहुत पसंद किया है . सवाल अरविन्द यादव लिखते है बहुत ही सराहनीय इसी खबर में एम्स एल.के. सैनी लिखते है , तुम बड़ी प्यारी हो मैम। जवाब _ आप दोनों का बहुत बहुत शुक्रिया ,ऐसे ही आप हमारी वीडियो देखते रहें और सेयर करें 6बोलेंगे बुलायेंगे हंस कर सब कह जायेगें वाले शो में हमने इस बार घूंघट के ऊपर चर्चा की ये स्टोरी लोगों को पसंद तो आई लेकिन गुस्सा बहुत आता है और वाजिब है गुस्सा आना ।मैं कुछ सवाल पेश करती हूं आपके सामने रखती हूं। सवाल ,प्रमोद कुमार यादव लिखते हैं शहरों में आप नहीं जानते हैं कि लोग कैसे रहते हैं और गांवों में लोग कैसे रहते हैं ।शहरों में लोग जानवरों की तरह रहते हैं । कोई किसी कि मान मर्यादा नहीं है ? जवाब, प्रमोद जी गांव और शहर के लोग अपनी सुविधानुसार रहते हैं मैं गांव का जीवन भी देखी हूं और शहरों का भी । बात यहां पर घूंघट की और पर्दा प्रथा की है हो रही है । क्यों महिलाओं के लिए ही मर्यादा की बात की जाती है । आखिर वो भी तो इसी समाज का हिस्सा खुल कर जीने सांस लेने की आजादी क्यों नहीं होती है ।
6 .तो दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए सबका शुक्रिया .आप इसी तरह से अपने सवालो को भेजते रहें , अगर मेरी यह विडियो आपको पसंद आई है तो लाईक करे और सेयर करें. और हां हमारे चैनल खबर लहरिया को सब्सक्राइब जरूर करें .तो दोस्तो इस बार के लिए इतना ही अगले एपीसोड में मैं फिर हाजिर होगी आपके नये सवालों के साथ तबतक आप देखते रहें खबर लहरिया की जमीनी भरी रिपोर्टिंग नमस्कार.