Banda News, Hindi News
बांदा में शहरी और ग्रामीण को मिलाकर 11 मार्च 2019 के अपडेट के हिसाब से कुल 491 जनसेवा केंद्र हैं यहां पर लोग ऑनलाइन के सारे काम कराते हैं। सरकार इसको अपने काम की बड़ी उपलब्धी मानती है।
जनसेवा केंद्र की मुख्य सरकारी सेवाएं
खतौनी, जाति, आय, निवास, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय में पंजीयन, नए राशन कार्ड हेतु आवेदन, वृद्धवस्था पेंशन, बीमारी एवं विवाह अनुदान हेतु आवेदन
गैर सरकारी सेवाएं
कम्प्यूटर शिक्षा, वाहन, सामान्य, स्वास्थ्य, जीवन बीमा, सोलर लाइट, मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज, हवाई जहाज का ई टिकट, टूर एंड ट्रेवल्स, स्वावलंबन पेंशन आदि
इस खबर को कवर करने पर पता चला कि बहुत सारे जनसेवा केंद्र बन्द हो गये क्योकि लाइट और नेटवर्क की अच्छी व्यवस्था नहीं है। ऐक काम के लिए बहुत ज्यादा पैसे लिए जाते हैं।
ये चुनौतीपूर्ण विभाग और इसमें काम करने वाले व्यक्ति के लिए है।
लोगों को उसी तरह से दूर शहरो में जाकर, ज्यादा पैसे खर्च करके काम करवाना पद रहा है। ऐसे में कैसे साकार हो रहा सरकार का उद्देश्य।