रामबन जिला में अचानक से भूस्खलन की खबर सामने आने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रिय मार्ग को सोमवार के दिन बंद कर दिया गया जिसकी वजह से कई वाहनों के फंसने की आशंका भी बताई जा रही है ।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रामबन जिले के मरोग इलाके में हाल ही में आये भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद कर दिया गया है ।
रविवार को अधिकारीयों ने कश्मीर से जाने वाले वाहनों के लिए राष्ट्रिय मार्ग को खोल दिया था। बर्फबारी व भूस्खलन की वजह से तीन दिन तक राजमार्ग को बंद करने के बाद अब राजमार्ग को एक तरफा यातायात के लिए इज़ाज़त दे दी गयी है।
अधिकारीयों द्वारा रविवार के दूसरे दिन, जम्मू से श्रीनगर जाने वाले यातायातो की आवाजाही के लिए अब लोगो को अनुमति दे दी गयी है ताकि फंसे हुए लोग अपने निश्चित स्थानों तक पहुंच सकें व घाटी मे फंसे लोगो के लिए भी पूरी तरह से मदद मुहैया कराई जा सके ।
शुक्रवार को मरोग में आये भूस्खलन की वजह से कश्मीर को सभी देशो से जोड़ने वाले एकमात्र रास्ते को कुछ वक़्त के लिए बंद कर दिया गया है।
चार लेन की परियोजना पर चल रहे काम को देखते हुए पिछले छह महीनो से राजमार्ग पर यातायात, जम्मू-श्रीनगर की राजधानियों पर वैकल्पिक तौर पर चल रहा है ।