जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा। इसके परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित होंगे। इस चुनाव में श्रीगुफवारा-बिजबेहरा और पुलवामा विधानसभा क्षेत्रों पर किसकी जीत होगी इसका लोगों का इंतजार रहेगा।
Jammu and Kashmir Election Phase 1: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के पहले चरण का मतदान आज बुधवार 18 सितम्बर को सुबह 7 बजे से शुरू है। जम्मू-कश्मीर के 24 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव हो रहे हैं, जिसमें कश्मीर में 16 और जम्मू में 8 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। अनुच्छेद 370 के हट जाने के बाद यह पहला चुनाव है। अनुच्छेद 370 जिसे 2019 अगस्त में भारतीय सविधान में से हटा दिया गया था। इस चुनाव में जम्मू से मुख्य उम्मीदवार के तौर पर सुनील शर्मा जोकि भारतीय जनता पार्टी से हैं। कांग्रेस पार्टी से विकार रसूल वानी चुनाव लड़ रहे हैं। कश्मीर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी का नाम शामिल है जो पांचवी बार कुलगाम क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव में कुल 23,27,580 मतदाता वोट डाल रहे हैं। मतदाताओं के लिए 3,276 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 24 विधानसभा सीटों के लिए 219 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं जिनमें से 90 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। जम्मू में 9 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। जिनमें पूर्व मंत्री सज्जाद किचलू (नेशनल कॉन्फ्रेंस सत्ता), खालिद नजीद सुहारवर्दी (नेशनल कॉन्फ्रेंस सत्ता), विकार रसूल वानी (कांग्रेस), अब्दुल मजीद वानी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी), सुनील शर्मा (भारतीय जनता पार्टी), शक्ति राज परिहार (डोडा पश्चिम) और गुलाम मोहम्मद सरूरी जो तीन बार विधायक रह चुके हैं, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
कश्मीर विधानसभा के 16 सीटों पर मतदान
कश्मीर में प्रमुख उम्मीदवारों के नाम और विधानसभा क्षेत्र
कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ( कुलगाम क्षेत्र) – यह पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर – (डूरू ) तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं,
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी – प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (श्रीगुफवारा-बिजबेहरा)
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी – वहीद उर रहमान पारा (पुलवामा)
जम्मू-कश्मीर में मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता – 11,76,462
महिला मतदाता – 11,51,058
थर्ड जेंडर मतदाता – 60
जम्मू-कश्मीर के 24 विधानसभा क्षेत्रों की सूची
पंपोर
त्राल
पुलवामा
राजपुरा
ज़ैनापोरा
शोपियां
डीएच पोरा
कुलगाम
देवसर
दोरू विधानसभा
कोकेरनाग (एसटी)
अनंतनाग पश्चिम
अनंतनाग
श्रीगुफवारा-बिजबेहरा
शांगस-अनंतनाग पूर्व
पहलगाम
इंदरवाल
किश्तवाड़
पैडर-नागसेनी
भदरवाह
डोडा
डोडा पश्चिम
रामबन
बनिहाल
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान 1 अक्टूबर को होंगे। इसके परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित होंगे। इस चुनाव में श्रीगुफवारा-बिजबेहरा और पुलवामा विधानसभा क्षेत्रों पर किसकी जीत होगी इसका लोगों का इंतजार रहेगा।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’