महाकुंभ 2025: आज 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा की वजह से महाकुंभ में स्नान करने आये लोगों की संख्या और भी ज़्यादा बढ़ गई है। इससे कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया है, जैसा हमने पिछली बार मौनी अमावस्या के दौरान भी देखा था। चित्रकूट जिले के सेमरा माजरा से एक परिवार इलाज के लिए प्रयागराज जा रहा था। माघ पूर्णिमा की वजह से परिवार लगभग छह घंटों तक जाम में फंसा रहा और अस्पताल पहुंचने से पहले ही इलाज के लिए जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि अगर वह एक घंटा पहले पहुंच जाते तो मरीज़ की जान बचाई जा सकती थी।
ये भी देखें –
मौनी अमावस्या में खोये परिजनों का पता कौन देगा जिनकी भगदड़ में मौत हो गई? | Mahakumbh Stampede
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’