जल विहार मेले के नाम से प्रसिद्ध महोबा जिले में लगने वाले मेले की शुरुआत 28 सितंबर से हो चुकी है। यह मेला लोगों के लिए 13 अक्टूबर तक लगा रहेगा। मेले के लोगों के मनोरंजन हेतु कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। मेले को लेकर दुकानदारों का कहना है कि इस साल मेले में कुछ विशेष रूप से रोशनी है। पिछले सालों में सफाई और व्यवस्थाओं में समस्याएं थी, लेकिन इस साल नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद व्यवस्था में सुधार किया गया है।
ये भी देखें – महोबा का प्रसिद्ध जल विहार मेला का मज़ा लेते लोग
तुलसा रानी ने बताया कि 15 दिन का मेला होने से दुकानों की बिक्री में वृद्धि हो रही है। 15 दिन के मेले में उन्हें सामान लेकर यहाँ-वहाँ नहीं भागना पड़ता, जिससे किराया और भाड़ा बचता है, जो कि अगर 4 दिन के मेले में होता तो संभावना नहीं थी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी निर्दोष कुमार ने खबर लहरिया को बताया कि लोगों को ध्यान में रखते हुए मेले में साफ़-सफाई व पानी जैसी सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए नगर पंचायत को ज़िम्मेदारी दी गई है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड में लगने वाले मशहूर मेले, जिनका अपना है इतिहास
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’