खबर लहरिया Blog Jaipur Fire Incident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रक के टकराने से लगी आग, अब तक 7 लोगों की मौत, कई वाहन खाक और कई घायल

Jaipur Fire Incident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रक के टकराने से लगी आग, अब तक 7 लोगों की मौत, कई वाहन खाक और कई घायल

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम ने कहा, “मृतक परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी… हम जल्द ही इस रास्ते को साफ करवाएंगे…जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता है, हम यहीं हैं… हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है…”

दुर्घटना में जले हुए वाहन की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

राजस्थान के भांकरोटा में जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रक के टकराने से आग लग गई। आग लगने से अब तक 7 लोगों की मौत और 37 लोग घायल हो गए। ये आंकड़ा आगे बढ़ सकता है क्योंकि आग लगने से कई वाहन भी चपेट में आए और जलकर खाक हो गए। यह घटना आज शुक्रवार सुबह के समय की बताई जा रही है। राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम घटनास्थल पर पहुंचे।

घटना का कारण

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर-अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे केमिकल भरे ट्रक की दूसरे ट्रकों से टक्कर हो गई और आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को खाक हुए कंटेनर से शव निकालने के लिए बचाव दल का प्रयास जारी हैं। बचाव दल का वीडियो एएनआई ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया जिसमें वो कंटेनर हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

https://x.com/ANI/status/1869954386685984898

घायलों को SMS अस्पताल में किया भर्ती

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया “…हमारे क्रिटिकल बर्न वार्ड में अतिरिक्त 5 बेड बचे खाली हैं। इसके अतिरिक्त हमने 40 बेड का एक और कमरा तैयार किया है… हमारी पुलिस टीम, SP, ADM सभी सक्रिय हैं। SMS अस्पताल आने के लिए हमने ट्रैफिक कॉरिडोर को भी खोल दिया है… चिंता की बात ये है कि जो 35 घायल यहां पर हैं उनमें से 50% लोग अति गंभीर हालत में है… मुख्यमंत्री ने मुझसे व्यवस्थाओं का जायजा लिया…अधिकांश (घायल)लोग यहां पहुंच चुके हैं…जो घायल लोग यहां भर्ती हैं उनमें से अधिकांश की स्थिति अति गंभीर है।”

https://x.com/AHindinews/status/1869946976814653612

40 वाहन आग की चपेट में

इस दुर्घटना में करीब 40 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए जिसकी जानकारी जयपुर के जिला मजिस्ट्रेट जितेन्द्र सोनी ने दी।

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री ने सरकार से मदद का दिया भरोसा

राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम ने कहा, “मृतक परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी… हम जल्द ही इस रास्ते को साफ करवाएंगे…जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता है, हम यहीं हैं… हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है…”

https://x.com/AHindinews/status/1869961065561563519

300 मीटर तक रास्ता हुआ प्रभावित और बाधित

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। आग इतनी फैल गई कि यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke