खबर लहरिया Blog Israel-Iran ceasefire: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम की घोषणा, दोनों ने उल्लंघन करने का लगाया आरोप

Israel-Iran ceasefire: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम की घोषणा, दोनों ने उल्लंघन करने का लगाया आरोप

राष्ट्रपति अमेरिकी डोनाल्ड ट्रम्प ने लिखा कि “ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और समग्र युद्ध विराम पर सहमति बन गई है। 

Symbolic picture

सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार:सोशल मीडिया)

ईरान और इजरायल के बीच अब सीजफायर (ceasefire) यानी युद्ध विराम की घोषणा कल मंगलवार 24 जून 2025 को हुई। 12 दिनों से चल रहे भयानक तबाही के बाद आखिरकार इसका ऐलान हुआ। इसकी जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट के माध्यम से दी। हाँलाकि दोनों देशों ने एक दूसरे पर सीजफायर के उल्लंघन करने का आरोप लगाया। 

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध शुक्रवार 13 जून 2025 की सुबह तब शुरू हुआ जब इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया इसके बाद ईरान ने जवाबी हमला किया जिसके बाद से दोनों के बीच लगातार हमले जारी रहे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा डोनाल्ड ट्रम्प के हस्तक्षेप की वजह से हुई। राष्ट्रपति अमेरिकी डोनाल्ड ट्रम्प ने लिखा कि “ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और समग्र युद्ध विराम पर सहमति बन गई है।” 

सीजफायर (ceasefire)  के बाद उल्लंघन का आरोप 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार 24 जून 2025 को सीजफायर के फैसले के कुछ घंटों बाद इजरायल ने ईरान पर युद्ध विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। हालांकि तेहरान ने अपनी सरकारी समाचार एजेंसी आईआरआईबी के माध्यम से इस दावे का खंडन किया।

ईरान ने आरोप का किया खंडन 

ईरान ने इजरायल के लगाए गए आरोप का खंडन किया। उन्होंने कहा युद्धविराम शुरू होने के बाद कोई मिसाइल नहीं दागी। ईरान ने भी आरोप लगाया कि इजरायली हवाई हमले युद्धविराम के बाद भी 90 मिनट अधिक समय तक जारी रहे।

अमेरिका का ईरान और इजरायल युद्ध में हस्तक्षेप 

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका ने 22 जून 2025 को ईरान के तीन परमाणु ठिकाने पर भीषण बमबारी की। इससे पहले गुरुवार 19 जून 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी थी कि दोनों देशों ईरान और इजरायल के पास युद्ध पर विचार करने के लिए सिर्फ 2 सप्ताह है। इसके बावजूद अमेरिका ने अचानक ही ईरान पर हमला कर दिया। 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke