”मैं आशा करता हूं कि मध्य पूर्व की भलाई के लिए हमास इस समझौते को स्वीकार कर लेगा, क्योंकि इससे स्थिति बेहतर नहीं होगी – बल्कि और खराब ही होगी।”
इजराइल ने गाजा में 60 दिनों के लिए युद्ध विराम के समझौते पर सहमति जताई है। यह बात अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार 30 जून 2025 को व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मेजबानी करने की तैयारी के दौरान कही थी। उन्होंने हमास को भी चेतावनी दी कि वह स्थिति बिगड़ने से पहले इस समझौते को स्वीकार कर ले।
इजराइल और गाजा युद्ध साल 2023 से चल रहा है। आए दिन इजराइल द्वारा गाजा पर हमले की खबर सामने आती है जिसमें कई लोगों की मौत और घायल लोग शामिल होते हैं। यहां तक की इजराइल ने गाजा में भुखमरी की स्थिति पैदा कर दी है। अब ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इज़राइल सीजफायर (युद्धविराम) के लिए तैयार हो गया है।
हमास (गाजा) को भी समझौता स्वीकार करने का आग्रह
सीएनबीसी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को हुई वाइट हाउस की बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा, ”आज मेरे प्रतिनिधियों ने गाजा पर इजरायलियों के साथ लंबी और सार्थक बैठक की। इजरायल ने 60 दिन के युद्ध विराम को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक शर्तों पर सहमति जताई है, जिसके दौरान हम युद्ध को समाप्त करने के लिए सभी पक्षों के साथ मिलकर काम करेंगे।” उन्होंने ये भी कहा कि कतर और मिस्र अंतिम प्रस्ताव पेश करेंगे।
आगे उन्होंने कहा, ”मैं आशा करता हूं कि मध्य पूर्व की भलाई के लिए हमास इस समझौते को स्वीकार कर लेगा, क्योंकि इससे स्थिति बेहतर नहीं होगी – बल्कि और खराब ही होगी।”
इजराइल और गाजा के बीच पहले भी युद्धविराम
इससे पहले भी इज़राइल के साथ युद्ध को लेकर जनवरी 2025 में हमास के साथ युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर समझौत हुआ था। इसके बावजूद इजरायल ने 18 मार्च 2025 को गाजा में हवाई बमबारी और जमीनी हमले फिर से शुरू कर दिए थे।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के आंकड़ों के अनुसार, गाजा में युद्ध हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में 1,200 लोग मारे गए और 251 बंधक बना लिए गए। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से गाजा में कम से कम 56,647 लोग मारे गए हैं। इसमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’