फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जहेर अल-वाहिदी ने जानकारी दी कि गाजा शहर के तुफ्फाह इलाके में स्कूल से 14 बच्चों और 5 महिलाओं के शव पाए गए हैं। आगे उन्होंने कहा कि ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

3 अप्रैल, 2025 को गाजा शहर के तुफ्फाह इलाके में दाराल-अरकम स्कूल पर इजरायली हवाई हमलों के बाद उठते धुंए की तस्वीर (फोटो साभार: अल जजीरा)
लेखन – सुचित्रा
इजराइल ने गाजा शहर के उत्तर-पूर्वी तुफ्फाह इलाके में स्थित दार अल-अरकम स्कूल पर कथित तौर पर कल गुरुवार 3 अप्रैल 2025 को हवाई हमला किया। इस हमले में 33 लोगों की मौत हो गई जिसमें करीब 1 दर्जन बच्चे शामिल थे। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पट्टी में आज सुबह शुक्रवार 4 अप्रैल 2025 को इजरायली हमलों में कम से कम 18 लोग मारे गए।
मीडिया से मिली जानकारी बताती है कि जिस स्कूल पर इजराइल ने हवाई हमला किया वह स्कूल विस्थापित परिवारों के लिए आश्रय की जगह थी। यहां कई विस्थापित फिलिस्तीनी परिवार रह रहे थे। इसकी जानकारी हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। सोशल मीडिया पर कल गुरुवार 3 अप्रैल को हुए गाजा में हमलों का वीडियो जहां धुंआ और खाक हुई बिल्डिंग दिख रही है।
ISRAEL IS A TERRORIST STATE! pic.twitter.com/i442u9Vs3j
— Jackson Hinkle 🇺🇸 (@jacksonhinklle) April 3, 2025
हमले में गई जान
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 112 फिलिस्तीनियों की मौतें हुई हैं। इन हमलों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जहेर अल-वाहिदी ने जानकारी दी कि गाजा शहर के तुफ्फाह इलाके में स्कूल से 14 बच्चों और 5 महिलाओं के शव पाए गए हैं। आगे उन्होंने कहा कि ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
इज़रायली सेना की प्रतिक्रिया
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इज़रायली सेना ने कहा कि उसने शहर में हमास कमांड और नियंत्रण केंद्र में रह रहे आतंकवादियों पर हमला किया है। सेना ने किसी स्कूल का नाम नहीं बताया।
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि गाजा शहर के जिस स्थान पर हमला किया गया, उसका इस्तेमाल हमास लड़ाकों द्वारा इजरायली नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ हमले की योजना बनाने के लिए किया जा रहा था।
गाजा अस्पतालों की स्थिति खराब
अल जजीरा की रिपोर्ट बताती है कि गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल, जिसे बैपटिस्ट अस्पताल भी कहा जाता है उसमें सुविधा की कमी है। वहां के निदेशक ने, जो एन्क्लेव के उत्तरी भाग में है जानकारी दी कि वहां स्वास्थ्य सेवा की स्थिति बहुत खराब है।
इजराइल और हमास के बीच कई महीनों से युद्ध चल रहा है। युद्ध को लेकर जनवरी में हमास के साथ युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर समझौत हुआ था। इसके बावजूद इजरायल ने 18 मार्च को गाजा में हवाई बमबारी और जमीनी हमले फिर से शुरू कर दिए।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’