खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: पत्नी को बदचलन बता उसकी जान लेना न्याय है?

बाँदा: पत्नी को बदचलन बता उसकी जान लेना न्याय है?

पत्नी को बदचलन बता उसकी जान लेना न्याय है ? जिला बांदा का बबेरू कस्बा: 9 अक्टूबर की सुबह करीब सात बजे घटी घटना बबेरू थाना क्षेत्र के अतर्रा रोड की है। जहां रहने वाला किन्नर यादव ने अपनी पत्नी विमला उम्र 35 वर्ष का कटा हुआ सिर लेकर बबेरू कोतवाली पहुंच गया। यह नजारा पूरे कस्बे ने देखा। कोतवाली पुलिस भी भौचक्की रह गई। कोतवाली पहुंचे किन्नर यादव ने बताया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध बगल में रहने वाले रवि उर्फ बंटा से चल रहा था। उसने कई बार मना भी किया था फिर भी जब नहीं मानी तो उसने पत्नी का सिर काट दिया है। वही पड़ोसियों का कहना है कि आज सुबह पति-पत्नी में विवाद हुआ और पति किन्नर यादव फरसा लेकर पहले प्रेमी रवि पर वार किया जिससे बंटा घायल हो गया, पत्नी ने जब बचाव किया तो उसने पत्नी विमला के पैर में फरसा मारा और फिर गर्दन काट लिया। यह नजारा देखकर आस-पड़ोस व रिश्तेदार दहशत में आ गए। और अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां छुप गए। किन्नर यादव पत्नी विमला का सिर लेकर सीधे कोतवाली पहुंच गया। इस घटना से पूरे बबेरू कस्बे में सनसनी फैल गई हैं।

मृतिका विमला के चाचा ने बताया कि उसकी शादी 2004 में हुई थी। दो मासूम बच्चे हैं। आज सुबह सात बजे भतीजी के ससुराल से फोन गया कि किन्नर ने विमला को काट डाला। वहां से आये तो मोहल्ले के लोगों ने बताया कि विमला और उसके पति के बीच भैंस बेचने को लेकर लड़ाई हुई थी।

एक दिन पहले रात में विमला ने बताया था कि उसका पति भैंस बेचने को लेकर लड़ाई कर रहा है। अगर कोई अवैध संबंध जैसी को बात थी तो उसको बताना चाहिए। कभी भी ऐसी बात सामने नहीं आई और अब जब वह दुनिया में नहीं है तो बदचलन जैसी की बातें आ रही हैं। वह होती तो खुद बताती।

विमला का चचेरा जेठ सुखराम का कहना है कि अवैध संबंध की कोई और कभी बातें सामने नहीं आई।किन्नर बाहर कमाने के लिए जाता था। दोनों पति पत्नी अच्छे से रहते थे। जाने अचानक से क्या हुआ कि मामला हत्यारा बनने तक पहुंच गया।

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान का कहना है कि सुबह ही किन्नर यादव नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर बबेरू कोतवाली सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पहुंचा। उसका कहना था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध बगल के पड़ोसी से था इसलिए उसने काट दिया। इस सम्बंध में थाने में विधिक कार्यवाही की जा रही है।