जैसा की आप सब को पता है कि बॉलिवुड के सबसे टैलंटेड कलाकारों में से एक माने जाने वाले इरफान खान का 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। इरफान 54 साल के थे और पिछले 2 सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। इरफान अपने फिल्मी करियर में कुछ ऐसे यादगार किरदार निभा गए हैं जिन्हें इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। आज हम उनके कुछ यादगार फिल्मो के बारे करेंगे।
2003 में आई उनकी फिल्म हासिल में इरफान ने नेगेटिव किरदार निभाया था और उनके नेगेटिव किरदार को भी काफी पसंद किया गया था। इस नेगेटिव किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
उसके बाद 2007 में आई फिल्म लाइफ इन मेट्रो जिसमें 6 कहानियां थी। इस फिल्म में इरफान ने शानदार प्रदर्शन किया था और इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर से नवाजा गया था।
2012 में आई फिल्म पान सिंह तोमर उनकी करियर की सबसे यादगार फिल्मों से एक हैं। इस फिल्म के लिए इरफान खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसमें इरफान खान ने एक एथलीट का किरदार निभाया था, जो बाद में बागी बन जाता है। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।
2013 में आई इरफान खान की फिल्म लंच बॉक्स को भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन फिल्म में इरफान की एक्टिंग को काफी सराहा गया। ये फिल्म इरफान के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक है, जिसमें इरफान ने एक्टिंग की नई मिसाल कायम की थी ।
हिंदी मीडियम तो आप सब को याद ही होगा 2017 में आई फिल्म एजुकेशन सिस्टम को दिखाते हुए आगे बढ़ती है और फिल्म में इरफान खान अपने बच्चे के एडमिशन के लिए गरीबों की तरह रहते हैं, ताकि उन्हें गरीब कोटे के तहत एडमिशन मिल सके। इस फिल्म के लिए इरफान को बेस्ट एक्टर के लिए फिल्म फेयर से सम्मानित किया गया था। तो आपको ये एपिसोड कैसा लगा हमें जरूर से बताएं अगर वीडियो पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना न भूले तो मिलते है अगले एपिसोड में तब लिए सब घर में रहे और सुरक्षित रहे नस्कार