21 दिसम्बर 2018, ज़िला चित्रकूट, hindi news
चित्रकूट ज़िले के ब्लाक मऊ में कोटेदारों को आइरिस मशीन दी गई है। लोगों को पहले वहां फिंगरप्रिंट न लग पाने की वजह से राशन प्राप्त नहीं हो रहा था, वहीँ इस मशीन के आ जाने से लोगों के बीच एक नई उम्मीद जागी है। इस मशीन के ज़रिये लोगो की आँखों के ज़रिये पहचान की जाएगी। पहले मशीन न चल पाने की वजह कोटेदार और जनता दोनों ही परेशान थे। अब देखने की बात ये है कि इस मशीन के ज़रिये लोगों की मदद हो पाएगी या नहीं।