रेल मंत्रालय द्वारा 1 जुलाई 2025 से रेल यात्रा का टिकट लेने के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य, ओटीपी से होगा टिकट वैरिफिकेशन
दरअसल कल 11 जून 2025 को रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव केए हैं। 1 जुलाई 2025 से बुकिंग करने के लिए IRCTC (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट या एप पर आधार कार्ड सत्यापित करना जरुरी होगा। इसका मतलब है कि तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए आधार कार्ड को शामिल करना अनिवार्य कर दिया गया है अन्यथा तत्काल टिकट बुक नहीं किया जा सकता।
इसके अलावा 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार नंबर से जुड़ा OTP (ओटीपी) भी लगेगा। (ओटीपी एक सुरक्षित कोड नंबर होता है जिसे ऑनलाइन कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है)
इतना ही नहीं रेल मंत्रालय ने यह भी कहा कि 1 जुलाई 2025 से ‘तत्काल’ योजना के तहत टिकट भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से केवल वह उपयोगकर्ता ही बुक कर सकेंगे, जिन्होंने आधार के जरिये सत्यापन कराया हो।
रेल मंत्रालय द्वारा यह भी कहा गया है कि अब रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट भी तत्काल टिकट बुकिंग के पहले तीस मिनट (वातानुकूलित क्लास के लिए 10:00 से 10:30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित क्लास के लिए 11:00 से 11:30 बजे तक) टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।
रेल मंत्रालय ने रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र (सीआरआईएस) और आईआरसीटीसी को निर्देश दिया है कि वे इस प्रणाली में आवश्यक बदलाव करें तथा इन परिवर्तनों के बारे में सभी जोनल रेलवे को सूचित करें।
यह भी कहा गया कि इस कदम का उद्देश्य आम यात्रियों को पहले अवसर प्रदान करना है जिससे टिकट दलालों पर अंकुश लगाया जा सके।
रेलवे ने इन नियमों को लेकर यात्रियों से अपील की है कि वे इन्हें अच्छी तरह से समझ लें और इसका पालन कर रेलवे का सहयोग करें
