ईरान से 110 भारतीय छात्र आज गुरुवार 19 जून 2025 की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचे।
इस समय ईरान और इज़राइल के बीच हमले जारी है जिसको लेकर भारतीय लोगों की सुरक्षा देखते हुए उन्हें भारत सरकार द्वारा विमान से लाया गया। छात्रों ने बताया यह उनका तीन दिन का सफर था। इन छात्रों को सोमवार 17 जून 2025 को ईरान की राजधानी तेहरान से आर्मेनिया सीमा पर पहुंचाया गया था। ईरान से भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ (Operation Sindhu) नाम दिया है।
ये भी देखें – Israel-Iran: ईरान और इज़राइल के बीच युद्ध का भारतीयों पर असर
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने जानकारी दी कि “हमारे पास विमान तैयार हैं। हम आज एक और विमान भेजेंगे। हम तुर्कमेनिस्तान से कुछ और लोगों को निकाल रहे हैं। हमारे मिशनों ने निकासी के किसी भी अनुरोध के लिए 24 घंटे की लाइनें खोल दी हैं। जैसे-जैसे स्थिति विकसित होती है, हम भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए और विमान भेजेंगे। उन्होंने तुर्कमेनिस्तान और आर्मेनिया की सरकारों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया।
#WATCH दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, “ईरान में जितने भी हमारे देश के लोग हैं, उन सबको सुरक्षित लाने की हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उसको हम पूरा करेंगे…हमारे पास प्लेन तैयार हैं। आज भी एक प्लेन भारतीय नागरिक को लाने के लिए तुर्कमेनिस्तान जा रहा है…” https://t.co/d3RFXC8l3h pic.twitter.com/FKMgY1XBzP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2025
भारत वापस लौट कर छात्र खुश
मीडिया से बात करते हुए एक छात्र अमान अजहर जोकि ईरान से लौट थे। उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं अपने परिवार को देखने की खुशी बहुत ज्यादा है। वहां के हालात बहुत खराब हैं। वहां के बच्चों के लिए भी। वे भी हमारे जैसे ही हैं। युद्ध अच्छी चीज नहीं है, दुनिया में कहीं भी हो अच्छी चीज नहीं है।”
#WATCH दिल्ली: ईरान से 110 भारतीय नागरिकों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा।
ईरान से भारत पहुंचे एक छात्र अमान अजहर ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं अपने परिवार को देखने की खुशी बहुत ज्यादा है। ईरान में हालात बहुत खराब हैं। वहां के लोग भी हमारे जैसे ही हैं;… pic.twitter.com/aZkE7A2tdl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2025
अभी भी कई भारतीय ईरान में फंसे हुए हैं जिन्हें लेकर उनके परिवार वालों को चिंता बनी हुई है। भारत सरकार इसी तरह बाकी भारतीयों को वापस लाने की कोशिश कर रही है।