खबर लहरिया Blog Iran Airstrike: ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी समूह के ठिकानों पर किया हवाई हमला, दो बच्चों की मौत

Iran Airstrike: ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी समूह के ठिकानों पर किया हवाई हमला, दो बच्चों की मौत

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए (IRNA) ने हमले की जानकारी देने के कुछ देर बाद यह खबर अपने पोर्टल से हटा दी थी।

Iran carried out air attack on terrorist group's hideouts in Pakistan, two children died

                                       ईरान हमले की सांकेतिक तस्वीर  ( फोटो – सोशल मीडिया)

Iran Airstrike: मंगलवार 16 जनवरी को ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान के पंजगुर में आतंकी ठिकानों “जैश अल-अदल” पर हवाई हमला कर दिया। ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए (IRNA) के अनुसार, पाकिस्तान हमलें में मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। यह हमला ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा किया गया था।

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए (IRNA) ने हमले की जानकारी देने के कुछ देर बाद यह खबर अपने पोर्टल से हटा दी थी। द क्विंट हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने इसकी जानकारी देर रात में दी जिसमें उन्होंने बताया की 2 बच्चों की मौत और 3 घायल पाए गए हैं।

पाक के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर ज़ारी किया बयान

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, “पाकिस्तान, ईरान द्वारा हवाई क्षेत्र के अकारण उल्लंघन की कड़ी निंदा करता है। इस हमले में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन लड़कियां घायल हो गईं। पाकिस्तान की संप्रभुता का यह उल्लंघन पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि आतंकवाद सभी देशों के लिए एक साझा खतरा है जिसके लिए समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता है। इस तरह के एकतरफा कृत्य अच्छे पड़ोसी संबंधों के अनुरूप नहीं हैं और दोनो देशों के विश्वास को कमजोर कर सकते हैं।”

ईरानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार “इन ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया।” यह समूह ईरान के दक्षिण-पूर्व में सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के रस्क शहर में पुलिस स्टेशन पर हमले के लिए ज़िम्मेदार है। इस हमले में 11 पुलिसकर्मी मारे गए थे।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke