जब लोग श्रद्धांजलि के लिए इकठ्ठा हुए, तब पहला बम्ब धमाका हुआ। फिर तकरीबन 20 मिनट के बाद ही दूसरा बम्ब धमाका हुआ। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई।
ईरान के शहर करमान में बुधवार को हुए दो बम्ब धमाकों में 103 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 211 लोग घायल हुए हैं – इसकी जानकारी ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी आईआरएनए (IRNA) द्वारा दी गई है।
अधिकारियों ने ‘टेरर अटैक’ यानी आतंकवादी हमला कहा है। यह, ईरान में 1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद सबसे बड़ा धमाका है। धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।
बता दें, यह बम्ब धमाका तब हुआ जब लोग ईरानी सेना के टॉप कमांडर क़ासिम सुलेमानी की चौथी बरसी के लिए बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए थे। चार साल पहले बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश पर अमेरिकी हवाई हमले में सुलेमानी की मौत हो गई थी।
जब लोग श्रद्धांजलि के लिए इकठ्ठा हुए, तब पहला बम्ब धमाका हुआ। फिर तकरीबन 20 मिनट के बाद ही दूसरा बम्ब धमाका हुआ जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’