इस सीज़न का पहला ओपनिंग मुकाबला पिछले साल की विजयी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा।
लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीज़न की शुरुआत शनिवार, 22 मार्च से हो रही है। इस सीज़न का पहला ओपनिंग मुकाबला पिछले साल की विजयी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा।
इस सीज़न का आखिरी और फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें – भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 5वीं बार जीता एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का ख़िताब | Asian Women’s Kabaddi Championship
आईपीएल की 10 टीमों के बारे में जानें
इस सीज़न में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टीमें हैं –
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात टाइटंस (GT), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), मुंबई इंडियंस (MI), पंजाब किंग्स (PBKS), राजस्थान रॉयल्स (RR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
बता दें, टूर्नामेंट लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां सभी टीमों का एक-दूसरे से दो बार मुकाबला होगा।
आईपीएल 2025 मैच शिड्यूल, समय व जगह
Mark your calendars, folks! 🥳🗓#TATAIPL 2025 kicks off on March 2️⃣2️⃣ with a clash between @KKRiders and @RCBTweets 🤜🤛
When is your favourite team’s first match? 🤔 pic.twitter.com/f2tf3YcSyY
— IndianPremierLeague (@IPL) February 16, 2025
- 22 मार्च – कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – शाम 7:30 – कोलकाता
- 23 मार्च – सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स – दोपहर 3:30 – हैदराबाद
- 23 मार्च – चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस – शाम 7:30 – चेन्नई
- 24 मार्च – दिल्ली कैपिटल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स – शाम 7:30 – विशाखापत्तनम
- 25 मार्च – गुजरात टाइटन्स vs पंजाब किंग्स – शाम 7:30 – अहमदाबाद
- 26 मार्च – राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स – शाम 7:30 – गुवाहाटी
- 27 मार्च – सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स – शाम 7:30 – हैदराबाद
- 28 मार्च – चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – शाम 7:30 – चेन्नई
- 29 मार्च – गुजरात टाइटन्स vs मुंबई इंडियंस – शाम 7:30 – अहमदाबाद
- 30 मार्च – दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद – दोपहर 3:30 – विशाखापत्तनम
यहां देखें आईपीएल मैच 2025
लाइव प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार
आईपीएल 2025: क्वालिफायर व फाइनल की तारीख
टूर्नामेंट में सबसे ऊपर की चार टीमें क्वालिफायर में पहुंचेंगी, जिनका मुकाबला इन तारीखों को इस तरह से होगा –
क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर: 20 मई 2025, हैदराबाद
क्वालिफायर-2: 23 मई 2025, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
फाइनल: 25 मई 2025, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
आईपीएल 2025 का सबसे महंगा और युवा खिलाड़ी कौन है?
ओलंपिक्स.कॉम की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 ऑक्शन में 10 क्रिकेट टीमों ने कुल 577 क्रिकेटरों में से अपनी टीम चुनी है। इसमें कुल 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऑक्शन में कुल 62 विदेशी खिलाड़ी समेत 182 खिलाड़ी बिके। रिपोर्ट के अनुसार, निलामी के दौरान कुल 639.15 करोड़ रूपए खर्च किये गए।
बता दें, एक खिलाड़ी का न्यूनतम बेस प्राइस यानी कीमत 30 लाख रुपए होते हैं, जबकि अधिकतम बेस कीमत 2 करोड़ रुपये होते हैं।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2025 के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी को खरीदा है। उन्होंने अपनी टीम में 27 करोड़ देकर ऋषभ पंत को शामिल किया है जो कि एक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं। इससे पहले, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपए खर्च किये थे।
वहीं आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। वैभव, बिहार से आते हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’