चित्रकूट जनपद कोतवाली अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले की एक लड़की का अपहरण 13 जुलाई 2019 को हुआ था वह लड़की 14 की सुबह गंभीर हालत में जब जब इस मामले की जानकारी लड़की के मां-बाप को हुई तो उन्होंने कोतवाली अशोक को बताया और पुलिस भी वहां पहुंची उस लड़की को ले जाकर जिला अस्पताल सोनेपुर में मेडिकल परीक्षण कराया गया| लेकिन लड़की के परिवार वालों के हिसाब से लड़की का अंदरूनी मेडिकल नहीं हुआ जिसके चलते ठीक से कोई कड़ी कार्यवाही भी नहीं हुई और नतीजा यह हुआ कि लड़की का दोबारा से भी 20 अगस्त को अपहरण हो गया जिसकी जिम्मेदार पुलिस है|
लड़की के मां-बाप ने 26 अगस्त को डीआईजी को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पुलिस ने पुरे मुलजिम गिरफ्तार नहीं किए थे इस उनकी लडकी का दुबारा से अपहरण हो गया है| जिसको जल्द ही पता किया जाए| लडकी के परिवार वालो ने ये भी बताया की उन्हें बराबर केश वापस लेने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है और इसकी शिकायत वह बराबर पुलिस से कर रहे है लेकिन फिर भी पुलिस कोई कडी सुरक्षा और पहल नहीं कर रही| जिस स्थित में पहली बार उनकी लडकी मिली थी और खुद उसके ऊपर घटी घटना के पुलिस ने बयान लिए है उस हिसाब से मेडिकल भी नहीं हुआ| जिससे उन्हें लगता है कि पुलिस किसी के दबाव में है इसलिए ठीक से मेडिकल और कारवाई के लिए इन्वाल्व नहीं हो रही