खबर लहरिया Hindi Internet Freedom: ऑनलाइन कौन है?

Internet Freedom: ऑनलाइन कौन है?

ऑनलाइन मौजूद रहने का मतलब महिलाओं के लिए क्या है? हमारे जेंडर्ड डिसइनफॉर्मेशन यानी की GD सीरीज़ की दूसरी कड़ी में चंबल मीडिया और एसोसिएशन फॉर प्रोग्रेसिव कम्युनिकेशन (APC) के साथ मिलकर हम शहरी और ग्रामीण भारत की महिलाओं की डिजिटल ज़िंदगियों पर बात कर रहे हैं। पाबंदियों और डर से लेकर सोशल मीडिया पर खुद को खुलकर व्यक्त करने तक, महिलायें बता रही हैं कि कैसे वे एक ऐसे इंटरनेट को नेविगेट करती हैं जो बराबरी का नहीं है, लेकिन फिर भी आवाज़ और ताक़त का मंच बन सकता है।

ये भी देखें – 

कौन बेहतर ड्राइवर है, लड़का या लड़की? बोलेंगे बुलवाएंगे शो

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke