पन्ना जिले की अजय गढ़ तहसील में गांव-गांव जाकर लोगों को मोबाइल इंटरनेट चलाना सिखाया जा रहा है जिससे वह भी कम समय में अपना काम आसान कर सकें और कई सारी सुविधाएं का लाभ उठाएं यह केवल गांव मैं सिखाया जा रहा है यह एक सरकारी संस्था है जिसका पूरा नाम इंटरनेट साथी संस्थान डी ई एफ है
इसमें मैम आई हुई है जोकि लोगों के घर-घर जाकर लोगों को मोबाइल चलाना एवं इंटरनेट से क्या क्या कर सकते हैं बताते हैं यह सिर्फ महिलाओं के लिए है इसमें मैम का गाना कुछ लक्ष्य भी रखा गया है जैसे कि एक गांव से 60 महिलाओं को रखा गया था उनका नाम लिखा गया है और उनको नंबर दिया गया उनका कहना है कि जब यह महिलाएं मोबाइल चलाना सीख जाएंगे तो इंटरनेट साथी संस्थान की ओर से इन्हें मोबाइल दिया जाएगा