जिला बांदा| योग हमारी काया को निरोग रखता है, यह बात हम सभी सदियों से जानते समझते आए हैं और अधिकरत लोग करते भी आए हैं| लेकिन मौजूदा सरकार ने 6 साल पहले इस योग को लेकर एक सकारात्मक पहल की और उसके तहत 2015 से हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बडे़ ही धुमधाम से मनाया जाने लगा |
इस साल भी हर साल की तरह योग दिवस को एक थीम दी गई थी,लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण ने उस पर भी ग्रहण लगा दिया है| जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक जगहों पर और खुले में योग दिवस मनाने पर रोक लगाते हुए घरों में ही परिवार के साथ सबको योग दिवस मनाने की बात कही है| साथ ही आयुष एप पर लोगों को योगा करते हुए फोटो भी शेयर करनी थी|
इसमें प्रसाशन व राज्य सरकार से जिला और राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलेगा| जिसके चलते आज छठवें योग दिवस के दिन विभागों में और हर जगह सार्वजनिक स्थानों में सन्नाटा फैला रहा और जो गिने-चुने फोटो या लोगों के विचार आए हैं वह अपने घरों से ही योग दिवस मनाते दिखे हैं|