खबर लहरिया ताजा खबरें टाइगर डे स्पेशल: पन्ना के टाइगर रिज़र्व की सैर

टाइगर डे स्पेशल: पन्ना के टाइगर रिज़र्व की सैर

29 जुलाई को दुनिया भर में मनाया जाता है टाइगर डे यानी बाघ दिवस। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पृथ्वी से विलुप्त हो रहे बाघों को बचाना है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के 70% बाघ भारत में रहते हैं! जिसमें बिहार, केरल और मध्य प्रदेश में इन बाघों की संख्या सबसे ज़्यादा है। दुःख की बात यह है कि दुनिया के सिर्फ 13 ही देशों में अब बाघ पाए जाते हैं। सरकार भी अब इन बाघों को बचाने के लिए टाइगर रिज़र्व बनवा रही है।

आज हम खड़े हैं एम पी के मशहूर पन्ना टाइगर रिज़र्व में, जहाँ मंत्रमुग्ध करने वाले झरने, प्राकृतिक समृद्धियाँ और खासकर टाइगर देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। 2018 में आई बाघों की गणना रिपोर्ट में यह पाया गया कि इन्हीं नेशनल पार्क और रिज़र्व की बदौलत भारत में बाघों की संख्या में 30 प्रतिशत इज़ाफ़ा हुआ। तो आइए आपको भी इस खूबसूरत रिज़र्व की सैर कराते हैं।

तो अगली बार आप पन्ना आइएगा तो इस टाइगर रिज़र्व की सैर करना मत भूलिएगा और हाँ क्या पता आप को एक खूबसूरत टाइगर भी यहाँ देखने को मिल जाए।

ये भी पढ़ें :

क्यों मनाया जाता है “इंटरनेशनल टाइगर्स डे” 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)