भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में पहली बार द्विपक्षीय टी – 20 सिरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए पांच टी 20 मैचों की सिरीज़ भारत ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है।
13 जुलाई 2025 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी के घर में पहली बार टी20 सीरीज़ में हराया। यह जीत महिला क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में भले ही भारत को इंग्लैंड से 5 विकेट से हार मिली, लेकिन टीम इंडिया पहले ही सीरीज़ में 3-2 की बढ़त बना चुकी थी। इसी वजह से भारत ने पूरी सीरीज़ अपने नाम कर ली। यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में जाकर टी20 सीरीज़ जीती है, जो कि एक ऐतिहासिक पल है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार जीती सिरीज़
इंडिया टुडे के अनुसार, भारत ने 2006 में डर्बी में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में इंग्लैंड को हराया था। उसके बाद से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू और विदेशी धरती पर खेली गई टी20 सीरीज में कभी जीत नहीं मिली थी लेकिन इस बार टीम इंडिया ने पिछली नाकामियों को भुलाते हुए पहली बार टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। 20 साल की श्री चरणी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। श्री चरणी ने अपनी डेब्यू सीरीज में 5 मैचों में 10 विकेट लेने का कारनामा किया। टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड का 3 मैचों की वनडे सीरीज में सामना करेगी जिसका आगाज 16 जुलाई से होगा।
टीम इंडिया का प्रदर्शन
सूत्रों के अनुसार, सीरीज़ की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। बल्लेबाज़ी में जहां स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने आक्रामक शुरुआत दिलाई, वहीं हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने मध्यक्रम को संभालते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को टक्कर दी। गेंदबाज़ी में रेनुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकार ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मैच पलटे। पहली पारी में भारत ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन शेफाली वर्मा की शानदार पारी के दम पर टीम ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड के सामने 168 रनों का टारगेट रखा। शेफाली ने शानदार अर्धशतकीय (50 ) पारी खेली। शेफाली ने 23 गेंद में अपना 11वां टी-20 अर्धशतक जड़ा। चार्ली डीन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
इंटरनेशनल मैच खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर
हरमनप्रीत कौर – 334 मैच
मिताली राज – 333 मैच
झूलन गोस्वामी – 284 मैच
स्मृति मंधाना – 261 मैच
दीप्ती शर्मा – 239 मैच
भारत समाचार के अनुसार, हरमनप्रीत कौर (कप्तान) ने कहा “हमने पूरी सीरीज़ में सकारात्मक क्रिकेट खेला। यह जीत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है और इससे आगामी टूर्नामेंट्स के लिए हमारी तैयारी को बल मिलेगा।”
दरअसल हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह उपलब्धि भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ते हुए हासिल की।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’