खबर लहरिया Blog International: डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश समेत 14 देशों पर नई टैरिफ लागू करने का किया ऐलान

International: डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश समेत 14 देशों पर नई टैरिफ लागू करने का किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर नई टैरिफ लागू करने की घोषणा की है जो 1 अगस्त से लागू की जाएगी। जानते हैं इसमें कौन-कौन से देश शामिल हैं।

Symbolic picture

सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश समेत 14 देशों पर नई टैरिफ (व्यापारिक दरों) का ऐलान कर दुनियाभर में हलचल मचा दी। उन्होंने इस नई टैरिफ का ऐलान करते हुए उन सभी देशों को पत्र भेजे हैं जिनके शब्द और भाषा बिल्कुल एक जैसे हैं।

क्या है टैरिफ 

पहले समझते हैं टैरिफ है क्या ? तो टैरिफ यानी एक तरह का टैक्स जो किसी देश से आने वाले सामान पर लगाया जाता है। जब कोई देश बाहर से कोई चीज मंगवाता है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है क्योंकि उसमें यह अतिरिक्त टैक्स जुड़ जाता है। 

मान लीजिए भारत से कोई सामान अमेरिका भेजा जा रहा है। अगर उस पर टैरिफ (टैक्स) लगेगा तो वह सामान पहले से ज्यादा महंगा हो जाएगा। दुकानदार यह बढ़ी हुई कीमत ग्राहकों से ही वसूलते हैं जिससे चीजें आम लोगों के लिए महंगी हो जाती हैं।

उदाहरणअगर कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज़ पहले अमेरिका में 10,000 रुपये में बिकती थी और अब उस पर 2,600 रुपये का टैरिफ (टैक्स) लग गया तो अब वही चीज़ 12,600 रुपये में बिकेगी।
ऐसे में अमेरिकी ग्राहक उसे महंगा मानकर खरीदने से बच सकते हैं। इससे भारत के व्यापारियों की बिक्री घट सकती है और उनका नुकसान हो सकता है।

इसलिए टैरिफ का असर सिर्फ सरकारों या कंपनियों पर ही नहीं बल्कि आम लोगों और ग्राहकों पर भी पड़ता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा 

दरअसल सोमवार यानी 7 जुलाई 2025 को अमेरिका के व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 14 देशों पर नई टैरिफ लागू की जाएगी जो 1 अगस्त से शुरू होगी। ट्रंप ने पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए कहा की “हम भारत के साथ सौदा करने के करीब हैं। हमने यूनाइटेड किंगडम के साथ सौदा किया है। हमने चीन के साथ सौदा किया है। हमने अन्य देशों से मुलाकात की है और हमें नहीं लगता कि हम सौदा कर पाएंगे इसलिए हमने उन्हें एक पत्र भेजा है। हम कई देशों को पत्र भेज रहे हैं जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा कुछ देश शायद थोड़ा सा एडजस्ट करेंगे। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनके पास कोई कारण है या नहीं हम इस बारे में अनुचित नहीं होने जा रहे हैं।”

ट्रंप ने देशों को हाई टैरिफ का ऐलान करके अपने व्यापार से संबंधित युद्ध को फिर शुरू कर दिया। खास बात है कि इसमें भारत का नाम शामिल नहीं है।

14 देशों के नाम और उन पर लगे टैरिफ 

म्यांमार              40 प्रतिशत टैरिफ 

लाओस             40 प्रतिशत टैरिफ

थाइलैंड             36 प्रतिशत टैरिफ

कंबोडिया           36 प्रतिशत टैरिफ

बांग्लादेश           35 प्रतिशत टैरिफ

सर्बिया              35 प्रतिशत टैरिफ

इंडोनेसिया          32 प्रतिशत टैरिफ

बोस्निया            30 प्रतिशत टैरिफ

दक्षिण अफ़्रीका   30 प्रतिशत टैरिफ

ट्यूनिशिया         25 प्रतिशत टैरिफ 

मलेशिया           25 प्रतिशत टैरिफ

कजाकिस्तान      25 प्रतिशत टैरिफ

दक्षिण कोरिया    25 प्रतिशत टैरिफ

जापान              25 प्रतिशत टैरिफ

9 जुलाई को होंगे टैरिफ के 90 दिन पूरे 

NDTV के रिपोर्टिंग के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों पर हाई टैरिफ का ऐलान किया था जिसमें सभी देशों पर कम से कम 10 प्रतिशत टैरिफ (बेसलाइन) शामिल था। लेकिन बाजार में उथल-पुथल के बाद उन्होंने तुरंत 10 प्रतिशत से ऊपर के सभी टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक (सस्पेंड) दिया था। 

90 दिन की यह मोहलत बुधवार 9 जुलाई 2025 को खत्म होने वाली हैं। लेकिन ट्रंप ने उस समय सीमा से पहले 14 देशों को टैरिफ वाले लेटर भेज दिए हैं। जापानी और साउथ कोरिया के नेताओं को ट्रंप ने लगभग एक जैसा लेटर भेजा है। इनमें कहा गया है कि अमेरिका उनपर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा क्योंकि वाशिंगटन के साथ उनके व्यापारिक रिश्ते दुर्भाग्य से बहुत दूर हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि 1 अगस्त की तारीख और आगे भी बढ़ सकती है।

जवाब पर होगी कार्यवाही 

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सभी 14 पत्रों में जवाबी टैरिफ लगाने के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने लिखा ‘अगर आप किसी भी कारण से अपने टैरिफ बढ़ाते हैं तो आपके की तरफ से बढ़ाया गया टैरिफ हमारे लगाए टैरिफ में जोड़ा जाएगा।”

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा ‘राष्ट्रपति ट्रंप विभिन्न देशों के लिए टेलर-मेड व्यापार योजनाएं बना रहे हैं जो अमेरिकियों के हित में होंगी। लगभग 12 और देशों को पत्र मिलेंगे। ये पत्र ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किए जाएंगे।”

भारत और अमेरिका के बीच बनी मिनी ट्रेड डील की सहमति 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 7 जुलाई 2025 से कई देशों के साथ व्यापार समझौते शुरू करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच एक छोटी ट्रेड डील (व्यापार समझौते) पर सहमति बन गई है। लेकिन ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने की बात कही है जिससे भारत पर भी असर पड़ सकता है।

ट्रेड एक्सपर्ट (संस्थापक जीटीआरआई) अजय श्रीवास्तव का कहना है कि भारत ने फिलहाल 10 प्रतिशत टैरिफ मान लिया है लेकिन 26 प्रतिशत टैरिफ पर फैसला बाकी है। भारत खासकर कृषि और डेयरी उत्पादों पर अमेरिका की शर्तें मानने को तैयार नहीं है। 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke