जिला महोबा कोतवाली महोबा का एक मामला और सामने आया जहां पर 3 जनवरी 2020 समय 9:00 बजे तैनात दरोगा ने अपने ही आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या मृतक दारोगा के परिवार वालों का आरोप है कि की छुट्टी ना मिलने के कारण उन्होंने यह फांसी लगाने का कदम उठाया है
और कुछ लोग यह भी बोल रहे हैं कि वह कभी दारु भी नहीं पीते थे ना ही कुछ नशा करते थे उनके यहां दारू की बोतल भी कमरे में मिली हैं और उनका मोबाइलभी नहीं मिला है की कुछ पता चल सके 3 जनवरी को दरोगा की माँ की भी मृत्यु हो गई है और साथ ही अपने फ़ासी भी लगा लिया है मौके पर सभी परिजनों पहुंचे और शव को पोस्टमास्टम के लिए भेजा गया है
सभी लोग बहुत परेशान है जांच करने के बाद ही पता चलेगा की क्या कारण था लोग बता रहे है ऐसे मृतक दरोगा दरोगा जिला घाटमपुर गांव कमलापुर थाना सजेती के रहने वाला है उनके परिवार वालों का कहना है कि काफी दिन से महोबा कोतवाली में तैनात थे और इसी साल उनका रिटायरमेंट भी था अमृता का दामाद ने बताया है कि 2 दिन पहले हम से बात हुई थी तो कह रहा था की छुट्टी नहीं मिल रही हैराष्ट्रीय किसान दिवस: कर्ज तले दबे अन्नदाता दे रहे जान
यही कारण है और मृतक की माता जी की भी बहुत तबीयत खराब थी इस बात को लेकर हो टेंशन में रहता था जेसे दरोगा के परिवार वाले महोबा कोतवाली आए हैं वह से फोन किया है मृतका की मां भी खत्म हो गई लड़का के फांसी लगाने के सदमा से मृतक के परिवार वालों ने कहते हैं कि हम जांच की मांग कर रहे हैं की जांच कराई जाए पुलिस पंचनामा भरके पोस्टमार्टम को भेज दिया है
जांच का भरोसा दिया है छुट्टी की कोई ऐसी बात नहीं थी उसके बाद कार्रवाई की मांग करेंगे क्योंकि अभी पूरा मामला स्पष्ट नहीं हो रहा है बस हमें लग रहा है कि छुट्टी ना मिलने के कारण ही पूरा यह मामला सामने आया है पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा मृतक दारोगा मृतक दरोगा घाटमपुर जिले का रहने वाला है