पहले चरण में कोच्चि वॉटर मेट्रो हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल और विट्टिला-कक्कनाड टर्मिनल के बीच शुरू होगी।
देश को अपना पहला वॉटर मेट्रो मिल चुका है जिसका उद्घाटन आज केरल के कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। यह बैटरी चालित इलेक्ट्रॉनिक हाइब्रिड नावों के ज़रिये से मालाबार तट में शहर के चारों ओर 10 द्वीपों को जोड़ने का काम करेगी।
पहले चरण में कोच्चि वॉटर मेट्रो हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल और विट्टिला-कक्कनाड टर्मिनल के बीच शुरू होगी।
ये भी देखें – World Immunization Week 2023 : 24 अप्रैल से 30 तक चलेगा टीकाकरण अभियान, जानें थीम, वजह और इतिहास
वॉटर मेट्रो पर पीएम ने क्या कहा?
पीएम नरेंद्र मोदी ने वॉटर मेट्रो को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा,”कोच्चि के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण वृद्धि! कोच्चि वॉटर मेट्रो राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। यह कोच्चि के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।”
A significant enhancement to Kochi's infrastructure! The Kochi Water Metro would be dedicated to the nation. It will ensure seamless connectivity for Kochi. pic.twitter.com/SAvvEz8SFt
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2023
वॉटर मेट्रो को फण्ड कहां से मिला?
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि मेट्रो जल परिवहन में एक बड़ी क्रांति लाएगी और राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। बता दें, केरल सरकार व जर्मन फर्म KfW (Kreditanstalt für Wiederaufbau) द्वारा प्रोजेक्ट को फण्ड किया गया है व नावों का निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है। पूरी परियोजना में कुल 38 टर्मिनलों के साथ 78 इलेक्ट्रिक नावें शामिल हैं। इस पर तकरीबन 1,137 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं।
यात्री कोच्चि-1 कार्ड का भी कर सकते हैं उपयोग
बताया गया कि कोच्चि मेट्रो और वॉटर मेट्रो दोनों का ही एक कार्ड होगा। इसके लिए यात्रियों को कोच्चि-1 कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही आप डिजिटली भी अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। एक बार की यात्रा के लिए मेट्रो में हफ्ते भर, महीने भर और सालभर के पास की भी व्यवस्था है।
जानें क्या होगी वॉटर मेट्रो टिकट की कीमत
जहां तक बात रही टिकट के कीमत की तो वह न्यूनतम 20 रूपये व अधिकतम 40 रूपये हैं। वहीं नियमित यात्री 180 रूपये से 1,500 रूपये तक के साप्ताहिक या मासिक पास का भी लाभ उठा सकते हैं।
वॉटर मेट्रो की सेवाओं के बारे में जानें
यह भी बताया गया कि यह बोट पर्यावरण फ्रेंडली होगी। इसके साथ ही मेट्रो में पूरी तरह से एसी व विकलांगो के लिए सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
मेट्रो ट्रेन हर दिन 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे तक सेवाएं देंगी। अभी शुरुआत में 23 नावें व 14 टर्मिनल हैं। वहीं, प्रत्येक मेट्रो में 50 से 100 यात्री बैठ सकते हैं।
कोच्ची वॉटर मेट्रो लिथियम टाइटैनाइट स्पाइन बैटरी की मदद से चलाई जायेगी।
ये भी देखें – राजस्थान : सीएम अशोक गहलोत ने की ‘मंहगाई राहत कैंप’ की शुरुआत, 30 जून तक लगाए जाएंगे शिविर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’