खबर लहरिया Blog रेसलर Vinesh Phogat सिर्फ 100 ग्राम के अधिक वज़न से हुईं Paris Olympics 2024 से बाहर, कोई मेडल नहीं

रेसलर Vinesh Phogat सिर्फ 100 ग्राम के अधिक वज़न से हुईं Paris Olympics 2024 से बाहर, कोई मेडल नहीं

पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अब 50 KG महिला कुश्ती का फाइनल मुकाबला नहीं खेला जाएगा। विनेश को अयोग्य ठहराए जाने के बाद अब इस कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे। 

Indian Wrestler Vinesh Phogat out of Paris Olympics 2024 due to being overweight by just 50 grams

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट की तस्वीर ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलम्पिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 100 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, 

“बहुत खेद के साथ, भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट की अयोग्यता की खबर साझी की जा रही है। रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन कुछ 50 किलोग्राम से अधिक हो गया। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है।”

रिपोर्ट्स के अनुसार, पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अब 50 KG महिला कुश्ती का फाइनल मुकाबला नहीं खेला जाएगा। विनेश को अयोग्य ठहराए जाने के बाद अब इस कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे। 

पीएम मोदी ने X पर लिखा, “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुःख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूँ। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।”

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke