मैच में मोड़ 41 वें मिनट में आया जब भारत की तरफ से नीलम ने दक्षिण कोरिया की गोलकीपर के दाईं ओर से शानदार गोल किया और इसी बढ़त ने भारत को जीत दिलाई।
भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ( Indian Women Hockey Team) ने जापान के काकामिगहारा में आयोजित महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 ( Women’s Junior Asia Cup 2023) में रविवार को एक बेहद ही रोमांचक फाइनल में साउथ कोरिया को 2-1 से हराकर जीत अपने नाम कर लिया।
रविवार, 11 जून को खेले गए दमदार फाइनल मैच में भारत के लिए अन्नू (22) और नीलम (41) ने एक-एक गोल किया जबकि कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल सियोन पार्क (25) ने किया।
यह पहली बार है जब भारत ने महिला जूनियर एशिया कप जीता है।
India win the 2023 Women’s Hockey Junior Asia Cup, beat South Korea 2-1, in Japan
Hockey India announces the players will receive a cash prize of Rs 2 lakhs each and support staff will receive a cash prize of Rs 1 lakh each for clinching their maiden Women’s Junior Asia Cup 2023… pic.twitter.com/INBYP8XI8t
— ANI (@ANI) June 11, 2023
महिला टीम की कप्तान प्रीति ने क्या कहा
फाइनल के बाद, भारत की जूनियर महिला टीम की कप्तान प्रीति ने कहा, “राउंड-रॉबिन चरण में 1-1 से ड्रॉ के बाद, हम उन विशिष्ट क्षेत्रों के बारे में गहराई से जानते थे, जो हमारे लिए कोरिया पर काबू पाने के लिए आवश्यक थे. फाइनल मैच में काफी कुछ हुआ. हालांकि, हम जानते थे कि एक टीम के रूप में हमें कुछ खास हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा और हमने वही किया. हम अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए उत्साहित हैं।”
पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं
भारत ने खेल की शुरुआत में पेनल्टी कार्नर जीतकर आक्रमण शुरू कर दिया था पर वह इस मौके का फायदा पूरी तरह से नहीं उठा पाई थी। कोरिया ने जवाबी हमला करते हुए गेंद को अपने कब्ज़े में कर लिया था। दोनों टीमों की तरफ से आक्रामक शुरुआत के बाद भी पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।
इस गोल ने दी भारत को जीत
मैच के दूसरे क्वार्टर में भारत ने फिर आक्रामक रुख अपनाया और इसके चलते 22वें मिनट में अनु ने भारत की तरफ से पहला गोल किया। हालांकि, कुछ मिंटो बाद ही साउथ कोरिया की तरफ से पार्क सियो यिओन ने भी एक गोल कर दिया और इसके बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 हो गया।
मैच में मोड़ 41 वें मिनट में आया जब भारत की तरफ से नीलम ने दक्षिण कोरिया की गोलकीपर के दाईं ओर से शानदार गोल किया और इसी बढ़त ने भारत को जीत दिलाई।
ये भी देखें – सरकार मस्त, महिला पहलवान त्रस्त….राजनीति, रस,राय
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’