भारतीय महिला और पुरुष खो-खो टीम ने पहला खो-खो विश्व कप का खिताब जीत लिया है। यह जीत भारतीय टीम को कल रविवार 19 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में नेपाल की टीम को हरा कर मिली। पुरुष टीम ने फाइनल में नेपाल को 54-36 से हराया तो वहीं महिला टीम ने नेपाल को 78-40 के अंतर से हराया। भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी।
यह खो-खो विश्व कप का पहला संस्करण था। इस विश्व कप में 20 पुरुष और 19 महिला टीमों ने भाग लिया। भारतीय महिला खो-खो टीम का पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा। टीम ने ग्रुप ए के तीन मैचों में जीत हासिल की। इसके साथ ही क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका को हराया।
The Queens of #KhoKho 👸🏆 #TeamIndia’s women take the first-ever #KhoKhoWorldCup 🇮🇳✨#TheWorldGoesKho #Khommunity #KhoKho #KKWCWomen #KKWC2025 pic.twitter.com/CezSmnrIZv
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 19, 2025
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय खो खो पुरुष टीम के कप्तान प्रतीक वाइकर और टूर्नामेंट में एहम भूमिका में रहे खिलाड़ी रामजी कश्यप की सहायता से नेपाल के खिलाफ फाइनल में जीत हासिल की। भारतीय महिला खो खो टीम की कप्तान प्रियंका इंगले ने फाइनल मुकाबले में नेपाल की टीम को हराया।
ये भी पढ़ें –
WPL 2025: टाटा महिला प्रीमियर लीग 2025 का शिड्यूल जारी, जानें कब-कहां होंगे मैच
टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष खो खो टीम का सफर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पुरुष टीम ने इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में ब्राज़ील, पेरू और भूटान से जीत हासिल की। इसके बाद नॉकआउट राउंड तक इसी गति से क्वार्टर फ़ाइनल में बांग्लादेश को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंची और दक्षिण अफ़्रीकी टीम को हराया। इसके बाद भारतीय टीम का मुकबला फानइल में नेपाल से हुआ जहां उन्होंने विश्व कप का खिताब जीत लिया।
टूर्नामेंट में भारतीय महिला खो खो टीम का सफर
महिला टीम ने भी यह विश्व कप जीतने के लिए कड़ी मेहनत की और दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया को हराया। क्वार्टर फाइनल में टीम का मुकाबला बांग्लादेश से हुआ जहां उन्हें जीत मिली और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद टीम का मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ था यहां भी उन्हें जीत मिली और अंतिम और फाइनल मैच नेपाल के साथ हुआ और जीत हासिल की।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’