महिला एशिया कप 2024 का फाइनल रविवार, 28 जुलाई को दांबुला, श्रीलंका में होना है। भारत फाइनल में पहुँच चुकी है लेकिन भारत के सामने कौन-सी टीम होगी, यह आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले के बाद पता चलेगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम, महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल रविवार, 28 जुलाई को दांबुला, श्रीलंका में होना है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने यह जीत हासिल की और निगार सुल्ताना की अगुवाई वाली बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम को 10 विकटों से हरा दिया।
बांग्लादेश, सेमीफाइनल में सिर्फ़ 81 रनों का टारगेट रख पाई। भारतीय ,सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा व स्मृति मंधाना ने बेहद आसानी से बल्लेबाज़ी करते हुए 11 ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
शेफाली ने 28 गेंदों में 26 रन व मंधाना ने 39 गेंदों में 55 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
बांग्लादेश की तरफ से कप्तान निगार सुल्ताना ने 51 गेंदों में 32 रन बनाये। अन्य कोई भी खिलाड़ी 20 रन की लाइन के आस-पास भी नहीं पहुँच पाया।
भारत के लिए, रेणुका सिंह और राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’