भारतीय रेलवे ने बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिसकी जानकारी भारतीय रेलवे ने दी।
भारतीय रेलवे ने 24 अगस्त से 15 सितम्बर तक 52 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने रेल यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए उसमें नवनिर्माण, दोहरीकरण और अन्य रेलवे से जुड़े मरम्मत का काम, पटरियों को बिछाने का काम इन सब कार्य को करने के लिए फिलहाल कई ट्रेनों को रद्द किया है। भोपाल से बिलासपुर जाने वाली कई ट्रेन रद्द की गई हैं। भोपाल से कटनी और जबलपुर जाने वाली भोपाल इटारसी एक्सप्रेस, दानापुर कोटा स्पेशल ट्रेन, भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें इसमें शामिल हैं।
भारतीय रेलवे ने बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनों को रद्द कर दिया जिसकी जानकारी भारतीय रेलवे ने दी। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच चलने वाली ट्रेन भी रद्द हैं।
3-4 सितंबर के बीच बिहार और उत्तर प्रदेश जानें वाली ट्रेनें रद्द
छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस
तारीख – 4 सितम्बर
ट्रेन संख्या – 22531
मथुरा – छपरा जंक्शन एक्सप्रेस
तारीख – 4 सितम्बर
ट्रेन संख्या – 22532
छपरा कचहरी – गोमती नगर एक्सप्रेस
तारीख – 3 और 4 सितम्बर
ट्रेन संख्या – (आने जाने वाली ट्रेन 15114 – 15113)
लखनऊ – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जोकि 3 और 4 सितम्बर को रद्द की गई हैं इसकी 12530,12529 है।
यूपी में 4 सितंबर को रहेंगी ये ट्रेनें रद्द
गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 4 सितम्बर को रद्द रहेगी जिसकी ट्रेन संख्या 12531, 12532 इसमें आने जाने वाली ट्रेन शामिल है।
गोरखपुर – बहराइच-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 05131/05132 3 और 4 सितम्बर को रद्द की गई हैं।
3 से 14 सितंबर के बीच रद्द ट्रेनों के नाम
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे द्वारा रद्द किए गए ट्रेनों के नाम की सूची दी गई है।
कोटा-दानापुर एक्सप्रेस – 8 सितंबर
दानापुर-कोटा एक्सप्रेस – 9 सितंबर
बीना-दमोह पैसेंजर 3 सितम्बर से 13 सितंबर तक
कोलकाता-मदार जंक्शन – 9 सितंबर
दमोह-बीना पैसेंजर – 3 सितम्बर से 14 सितंबर तक
बीना-कटनी मेमू – 3 सितम्बर से 13 सितंबर तक
कटनी-बीना मेमू 3 सितम्बर से 13 सितंबर तक
भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस -11 सितंबर
रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स – 4, और 11 सितंबर
सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस – 12 सितंबर
संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स – 5 और 12 सितंबर
उत्तर प्रदेश में 5 सितम्बर 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3 और 6 सितम्बर 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03 सितम्बर 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4 सितम्बर 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11 से 28 सितंबर तक रद्द की गई ट्रेनों के नाम
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 18 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने की सूचना दी। बताया जा रहा है रेलवे के कई प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया है। बिलासपुर से झारसुगुडा के बीच तीसरी/ चौथी लाइन का काम हो रहा है जिसमें बिलासपुर-झारसुगुडा सेक्शन के भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा तो वहीं 6 ट्रेनें दूसरे रास्ते से जाएगी।
- गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल11 से 28 सितम्बर तक रद्द किया गया है।
- गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल11 से 28 सितम्बर तक रद्द किया गया है।
- गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल11 से 28 सितम्बर तक रद्द किया गया है।
- गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल 10 से 27 सितम्बर तक रद्द किया गया है।
- गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से 27 सितम्बर तक रद्द रहेगी ।
- गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 28 सितम्बर तक रद्द की गई हैं।
- गाड़ी संख्या 18109 टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस 11 से 28 सितम्बर तक रद्द रहेगी ।
रेलवे का यह प्रयास भले यात्रियों के लिए किया जा रहा हो लेकिन ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान हैं जिन्हें जरुरी काम से जाना था अब वे क्या करेंगे? इस तरह से कई ट्रेनों के रद्द हो जाने से उनके रोजगार पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’