भारतीय नौसेना के अधिकारी अभिलाष टॉमी को बचाने के लिए फ्रांस के जहाज की मदद से रेस्क्यू(बचाव कार्य) कर लिया गया है।
गोल्डन ग्लोब रेस में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे अभिलाष टॉमी रेस के दौरान दक्षिण हिंद महासागर में तूफान के चलते घायल हो गए थे। नेवी के प्रवक्ता ने उन्हें सुरक्षित रेसक्यू किये जाने की जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया था कि दक्षिण हिंद महासागर को पार करते वक्त अभिषेक का सामना तूफान से हुआ। इस दौरान समुद्र में 14 मीटर ऊंची लहरें उठ रही थीं। अभिषेक की नौका को इन लहरों से गहरी क्षति पहुंची है और वह खुद भी पीठ में गहरी चोट लगने से घायल हो गए हैं।
वहीं, जब विमान नौका के ऊपर से उड़ा तब कमांडर टॉमी ने इमरजेंसी पोजीशन इंडिकेटिंग रेडियो बीकॅन (ईपीआइआरबी) से संकेत दिया। जिसके बाद उन्हें बचाया गया।
बता दें कि ईपीआइआरबी एक यंत्र है, जिसका प्रयोग समुद्र में हादसे के दौरान बचाव के संकेतों को देने में प्रयोग किया जाता है।