खबर लहरिया Blog IIMC: भारतीय जनसंचार संस्थान को मिला ‘डीम्ड युनिवेर्सिटी’ का दर्ज़ा, मिले ये फायदें

IIMC: भारतीय जनसंचार संस्थान को मिला ‘डीम्ड युनिवेर्सिटी’ का दर्ज़ा, मिले ये फायदें

डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद अब भारतीय जनसंचार संस्थान डिप्लोमा की जगह डिग्री भी दे सकेगा।

indian-institute-of-mass-communication-gets-deemed-university-status

भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) ने शिक्षा मंत्रालय का आभार प्रकट करते हुए लिखा कि आईआईएमसी नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय केंद्रों को मान्यता देने के लिए शिक्षा मंत्रालय का धन्यवाद देती है। ( तस्वीर – सोशल मीडिया)

दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (Indian Institute of Mass Communication) को शिक्षा मंत्रालय (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) द्वारा डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है। आईआईएमसी सहित संस्थान के पांचों क्षेत्रीय केंद्रों जम्मू(जम्मू और कश्मीर),अमरावती (महाराष्ट्र),आइजोल(मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) को भी डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है। जानकारी के अनुसार, डीम्ड यूनिवर्सिटी (मानित विश्वविद्यालय) का दर्जा मिलने के बाद संस्थान अब डिप्लोमा की जगह डिग्री भी दे सकेगा।

भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) ने शिक्षा मंत्रालय का आभार प्रकट करते हुए लिखा कि आईआईएमसी नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय केंद्रों को मान्यता देने के लिए शिक्षा मंत्रालय का धन्यवाद देती है। अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध है।

क्या है डीम्ड यूनिवर्सिटी होने के फायदे?

यूजीसी एक्ट में उच्च यानी अच्छा प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा देने का प्रावधान है। डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद संस्थान कोर्स, फीस आदि तय करने के लिए स्वतंत्र होते हैं। अन्य विश्वविद्यालयों की तरह ये भी स्टूडेंट्स को कोर्स पूरा होने के बाद डिग्रियां देने के लिए अधिकृत होते हैं।

इसका एक फायदा यह भी है कि यह दर्जा प्राप्त होने के बाद ये सीधे यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय की देखरेख में चलेंगे। राज्य सरकार का इसमें सीधा दखल नहीं हो सकता।

ये भी देखें – अजमेर: माइग्रेंट बच्चो के लिए शिक्षा का मार्ग ‘बालवाड़ी’

यूजीसी से सिफारिश

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अगस्त में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से आईआईएमसी को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा देने की सिफारिश की थी। बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से विशिष्ट श्रेणी (डिस्टिंक्ट केटेगरी) के तहत आईआईएमसी को ‘डीम्ड यूनिवर्सिटी’ का दर्जा दिया गया है।

इसकी जानकारी केंद्रीय (सूचना और प्रसारण) मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार 31 जनवरी को X पर दी। उन्होंने कहा, भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) को डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता दी गई है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) को डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता दी गई है। यह संस्थान का पत्रकारिता, विज्ञापन, जनसंपर्क जैसे मीडिया विषयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का गौरवशाली इतिहास रहा है। विश्वविद्यालय का दर्जा देना एक नई शुरुआत है, क्योंकि अनुसंधान और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के साथ-साथ पाठ्यक्रम में और अधिक कोर्स भी जोड़े जा सकते हैं।

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke