खबर लहरिया खेल काले बैंड पहन भारतीय क्रिकेट टीम ने स्वर्गीय रमाकांत आचरेकर को किया सम्मानित

काले बैंड पहन भारतीय क्रिकेट टीम ने स्वर्गीय रमाकांत आचरेकर को किया सम्मानित

साभार: ट्विटर

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने स्वर्गीय रमाकांत आचरेकर (कोच) को सम्मान देने के लिए, मैच में काले रंग के बैंड पहने थे। बताया जा रहा है कि सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने चौथे टेस्ट के दौरान उन्हें सम्मानित करने के लिए ये किया गया।

रमाकांत आचरेकर का गुरुवार, 2 जनवरी, 2019 को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें मुंबई के कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों के कोच के रूप में जाना जाता था, जिनमे से उन्होंने विशेष रूप से भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को भी सिखाया है।

बीसीसीआई ने गुरुवार को पहले सत्र के शुरुआती आदान-प्रदान के दौरान ट्वीट करते हुए कहा कि “भारतीय टीम ने आचरेकर को सम्मानित करने के लिए आज मैच के दौरान हाथ में काले बैंड पहने थे”।

तेंदुलकर के अलावा, आचरेकर ने पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय विनोद कांबली, अजीत अगरकर और अमोल मुजुमदार, समीर दीघे, प्रवीण आमरे और रमेश पोवार जैसे रणजी ट्रॉफी पाने वाले खिलाडियों को भी सिखाया है। सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर उनके प्रति सम्मान दिया है।