कोरोना वायरस ने भारत समेत कई देशों में तहलका मचा रखा है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन-पर-दिन बढ़ता ही जा रहा है। सरकार, डॉक्टर, साइंटिस्ट की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कई देशों के साइंटिस्ट इस खतरनाक वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक कुछ ख़ास नतीजे सामने नहीं आये हैं। लेकिन कोरोना का इलाज कई दवाओं की मदद से किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के ताज़ा आंकड़े
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फोर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन-पर-दिन बढ़ता ही जा रहा है। लगभग सभी देश इस वक्त कोरोना से जूझ रहे हैं। अभी तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ 70 लाख को पार कर चुका है और वायरस के कारण साढ़े आठ लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 1016 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 90,802 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
भारत दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश
भारत दुनिया में कोरोना से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। ब्राजील में कुल 4123811 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। अमेरिका में 6431152 कुल मामले हैं। अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 2,36,208 पहुंच चुकी है। वहीं अबतक इससे 26,604 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 20,909 हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या 4,567 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में एक्टिव मामलों की संख्या 31,635 है। वहीं मरने वालों की संख्या 7, 836 है।
कोरोना मरीज की मौत डॉक्टरों ने थमा दी गैर लाश
कोरोना काल में मरीजों के इलाज में लापरवाही के मामले थम नहीं रहें हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मौत के बाद शव बदले जाने का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और कर्मचारियों की इस लापरवाही के बाद प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद संबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के कस्बा मोदीनगर निवासी गुरुवचन को पैरालिसिस के चलते मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां पर उसकी कोरोना जांच कराई गई। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका कोविड वॉर्ड में इलाज शुरू हुआ। जहां पर 5 सितम्बर शनिवार को गुरुवचन की मृत्यु हो गई। परिजन उनका शव लेकर घर चले गए। शव का जब अंतिम संस्कार किया जाने लगा और अंतिम दर्शन के लिए चेहरा देखा गया तो सभी हैरान रह गए। शव गुरुवचन का नहीं था। ये एक मामला नहीं ऐसे हजारों मामले सामने आ चुके हैं जहाँ इलाज के लिए पहले तो भर्ती नहीं किया जा रहा बाद में इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है।
जानिए किन देशों में सबसे ज्यादा दर्ज हुए मौतें
भारत में अभी तक 70,626, मेक्सिके में 67,558, यूके में 41,640, इटली में 35,541, फ्रांस में 30,730, स्पेन में 29,418, पेरू में 29,687, ईरान में 22,293, कोलंबिया में 21,156, रूस में 17,768, दक्षिण अफ्रीका में 14,889 और चिले में 11,592 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हो चुकी है।