ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम के दो सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से रिटायर होने की घोषणा की.
भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 सालों बाद अपना चौथा टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया. 29 जून 2024 को कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में बारबाडोस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने यह जीत हासिल की. वह दर्द जो हर बार सेमीफाइनल और फाइनल में आकर हारने का था, उस पर खुद अपनी मेहनत और जज़्बे से मलहम लगाया. यह जीत, टीम के हर एक सदस्य, मैनेजमेंट से लेकर हर किसी की रही.
ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम के दो सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से रिटायर होने की घोषणा की.
इस मैच में सभी खिलाड़ी विजेता रहे लेकिन विराट कोहली की आज की पारी ने टीम को आज लड़ने की ताकत दी. विराट कोहली ने आज 76 रनों की ज़रूरी पारी, ज़रूरी मैच में खेली जिसके बाद उन्हें ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ भी दिया गया. प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते समय कोहली ने यह घोषणा की कि अब वह टी-20 के हर फॉर्मेट से रिटायर हो रहे हैं. यह उनका आखिरी टी-20 खेल था.
कहा, “यह मेरा आखरी टी-20 वर्ल्ड कप था और यही हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आपके रन नहीं बनेंगे और फिर चीज़ें हो जाती हैं. भगवान महान है, और मैंने उस दिन टीम के लिए अपना काम किया जिस दिन सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी.”
वहीं रोहित शर्मा ने ट्रॉफी लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने रिटायर होने की घोषणा की. कप्तान रोहित ने कहा, “मेरे लिए भी यह आखिरी खेल था. सच कहूं तो जबसे मैनें इस फॉर्मेट में खेलना शुरू किया है, बहुत एन्जॉय किया है. इस फॉर्मेट को अलविदा कहने के लिए इससे बेहतर समय नहीं होगा. मैनें अपना करियर इसी फॉर्मेट से शुरू किया. मैं यही करना चाहता था. ट्रॉफी जीतना और अलविदा कहना.”
मैच के बारे में आगे बात करें तो पूरे टूर्नामेंट में अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए जसप्रीत बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ की ट्रॉफी दी गई.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया की इस जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने अपने X अकाउंट पर वीडियो शेयर किया.
CHAMPIONS!
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
वहीं मैच में अक्षर पटेल के 47 रन की शानदार पारी और आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर डेविड मिलर का सूर्य यादव कुमार का चौका देने वाला कैच, मैच के हाइलाइट में से एक रहे. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था और आखिर में उन्हें 7 रनों से हराया.
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी यह उनका आखिरी टूर्नामेंट था. अब अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में होना है जिसकी बागडोर टीम इंडिया के कोच के रूप में गौतम गंभीर संभालेंगे.
इसके साथ ही यह भी बता दें कि तीन महीने बाद महिलाओं का टी-20 वर्ल्ड कप मैच भी होने वाला है और भारत को इस ट्रॉफी का भी इंतज़ार रहेगा.
भारतीय टीम की यह शानदार जीत और टीम को अब आगे बढ़ाने का ज़िम्मा अब युवा खिलाड़ियों और आगे आने वाले नए खिलाड़ियों पर रहेगा.
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’