खबर लहरिया Blog India won T20 World Cup 2024: भारत ने जीती टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, रोहित-कोहली ने की टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा

India won T20 World Cup 2024: भारत ने जीती टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, रोहित-कोहली ने की टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा

ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम के दो सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से रिटायर होने की घोषणा की.

India won T20 World Cup World Cup trophy 2024, Rohit-Kohli announced retirement from T20 format

                                                                                                                          भारतीय टीम की टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ स्वीर (फोटो साभार – ICC  X अकाउंट)

भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 सालों बाद अपना चौथा टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया. 29 जून 2024 को कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में बारबाडोस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने यह जीत हासिल की. वह दर्द जो हर बार सेमीफाइनल और फाइनल में आकर हारने का था, उस पर खुद अपनी मेहनत और जज़्बे से मलहम लगाया. यह जीत, टीम के हर एक सदस्य, मैनेजमेंट से लेकर हर किसी की रही.

India won T20 World Cup World Cup trophy 2024, Rohit-Kohli announced retirement from T20 format

                                                                    विराट कोहली व रोहित शर्मा की ट्रॉफी के साथ तस्वीर (फोटो साभार – इंडियन क्रिकट टीम इंस्टाग्राम अकाउंट)

ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम के दो सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से रिटायर होने की घोषणा की.

इस मैच में सभी खिलाड़ी विजेता रहे लेकिन विराट कोहली की आज की पारी ने टीम को आज लड़ने की ताकत दी. विराट कोहली ने आज 76 रनों की ज़रूरी पारी, ज़रूरी मैच में खेली जिसके बाद उन्हें ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ भी दिया गया. प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते समय कोहली ने यह घोषणा की कि अब वह टी-20 के हर फॉर्मेट से रिटायर हो रहे हैं. यह उनका आखिरी टी-20 खेल था.

कहा, “यह मेरा आखरी टी-20 वर्ल्ड कप था और यही हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आपके रन नहीं बनेंगे और फिर चीज़ें हो जाती हैं. भगवान महान है, और मैंने उस दिन टीम के लिए अपना काम किया जिस दिन सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी.”

वहीं रोहित शर्मा ने ट्रॉफी लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने रिटायर होने की घोषणा की. कप्तान रोहित ने कहा, “मेरे लिए भी यह आखिरी खेल था. सच कहूं तो जबसे मैनें इस फॉर्मेट में खेलना शुरू किया है, बहुत एन्जॉय किया है. इस फॉर्मेट को अलविदा कहने के लिए इससे बेहतर समय नहीं होगा. मैनें अपना करियर इसी फॉर्मेट से शुरू किया. मैं यही करना चाहता था. ट्रॉफी जीतना और अलविदा कहना.”

मैच के बारे में आगे बात करें तो पूरे टूर्नामेंट में अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए जसप्रीत बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ की ट्रॉफी दी गई.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया की इस जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने अपने X अकाउंट पर वीडियो शेयर किया.

वहीं मैच में अक्षर पटेल के 47 रन की शानदार पारी और आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर डेविड मिलर का सूर्य यादव कुमार का चौका देने वाला कैच, मैच के हाइलाइट में से एक रहे. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था और आखिर में उन्हें 7 रनों से हराया.

India won T20 World Cup World Cup trophy 2024, Rohit-Kohli announced retirement from T20 format

                                                                                भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ की तस्वीर, टीम के साथ जश्न मनाते हुए (फोटो साभार – ICC  X अकाउंट)

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी यह उनका आखिरी टूर्नामेंट था. अब अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में होना है जिसकी बागडोर टीम इंडिया के कोच के रूप में गौतम गंभीर संभालेंगे.

इसके साथ ही यह भी बता दें कि तीन महीने बाद महिलाओं का टी-20 वर्ल्ड कप मैच भी होने वाला है और भारत को इस ट्रॉफी का भी इंतज़ार रहेगा.

भारतीय टीम की यह शानदार जीत और टीम को अब आगे बढ़ाने का ज़िम्मा अब युवा खिलाड़ियों और आगे आने वाले नए खिलाड़ियों पर रहेगा.

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *