भारत ने 2004, 2008 और 2015 में जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता था।
भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने ओमान के सलालाह हुए फाइनल में पाकिस्तान को हरा चौथी पर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें, भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 2-1 से हराया। इसके साथ ही अंगद बीर सिंह ने 13वें व अरिजीत सिंह ने 20वें मिनट में गोल किए।
पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल 37वें मिनट में अब्दुल बशरत द्वारा किया गया। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में अपनी जीत दर्ज़ करने के बाद भारतीय टीम ने मलयेशिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) पुरुष जूनियर विश्वकप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
भारत ने 2004, 2008 और 2015 में जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता था। वहीं पाकिस्तान यह टूर्नामेंट तीन बार साल 1987, 1992 और 1996 में जीता है।
जानकारी के अनुसार, हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों को 2-2 लाख और सपोर्ट स्टाफ को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’