खबर लहरिया Blog India Women vs Australia Women ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के बीच पहला वनडे आज, जानें अगले मैच कब

India Women vs Australia Women ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के बीच पहला वनडे आज, जानें अगले मैच कब

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मुकाबला रविवार 8 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के शहर ब्रिस्बेन में भारतीय समयानुसार सुबह 5:15 AM बजे खेला जायेगा।

India Women vs Australia Women first ODI today, know when the next match is

दाएं तरफ भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, बाएं तरफ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान ताहलिया मैकग्राथ की तस्वीर (फोटो साभार – पीटीआई)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच आज गुरुवार 5 दिसंबर 2024 को ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच (1st ODI) खेला जा रहा है। यह मैच आज सुबह 9:50 बजे शुरू हो चुका है। इस समय भारतीय महिला टीम बल्लेबाजी कर रही है। अभी के ताजा स्कोर की बात करें तो भारत ने 34.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 100 रन बनाए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 101 रन का लक्ष्य है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के एक एहम खिलाड़ी हरमनप्रीत का विकेट लेकर भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। यह एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच तीन सीरीज का है जो ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जायेगा और आज भारत का पहला मैच है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच महिलाओं का यह एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच बेहद रोमांचक तरीके से खेला जा रहा है। ऐसे तो आज के मैच में टॉस भारतीय टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन मौजूदा स्कोर को देखते हुए और विकेट के तेजी से गिरने से भारत के लिए जीतना मुश्किल लग रहा है, पर मैच है कुछ भी हो सकता है।

हरमनप्रीत कौर (कप्तान) का आउट होना भारत के लिए बड़ा नुकसान

भारतीय टीम में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मने जाने वाली हरमनप्रीत कौर मात्र 31 बॉल में 17 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए ये एक बड़ा झटका था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सदरलैंड ने LBW द्वारा हरमनप्रीत कौर का विकेट लिया।

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम में महिला खिलाड़ियों के नाम

भारतीय टीम: प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, प्रिया मिश्रा, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, तेजल हसब्निस, उमा छेत्री, हरलीन देयोल

ऑस्ट्रेलिया टीम: बेथ मूनी (विकेट कीपर), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कुट, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ

आने वाले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की जानकारी

दूसरा मैच

रविवार 8 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया / Australia के शहर ब्रिस्बेन / brisbane में भारतीय समयानुसार सुबह 5:15 AM बजे खेला जायेगा।

तीसरा मैच

बुधवार 3 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ / Perth, capital of Western Australia में भारतीय समयानुसार सुबह 9:50 AM पर शुरू होगा।

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच ओडीआई 50 ओवर का खेल होता है जिसमें दोनों पारियों को खेलने का मौका मिलता है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke