खबर लहरिया Hindi India Women Vs Australia Women 2nd ODI : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया

India Women Vs Australia Women 2nd ODI : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कल बुधवार 17 सितम्बर को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को 102 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह महिला वन डे के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार है। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीन दिवसीय वन डे सीरीज का दूसरा मैच था। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है। यह मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। अगला मैच 20 सितम्बर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तस्वीर (फोटो साभार : सोशल मीडिया X बीसीसीआई)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन दिवसीय वन डे सीरीज 14 सितम्बर 2025 से शुरू हुई थी। पहले मैच में भारत को हार मिली थी। ऑस्ट्रलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था, लेकिन इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन से मैच में जीत हासिल की।

स्मृति मंधाना के शतक ने दिलाई जीत

दूसरे वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन महिला भारतीय की टीम से स्मृति मंधाना ने  91 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 4 चौके और चार छक्के लगाए। इस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। भारत ने 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 292 रन बनाए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीन दिवसीय वन डे सीरीज के दूसरे मैच में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्मृति मंधाना शतक पूरा होने के बाद हवा में बल्ला दिखाते हुए। (फोटो साभार : बीसीसीआई)

भारत की गेंदबाजी भी काफी शानदार रही। भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने 9.5 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए वहीं दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए।

भारत की बेहतरनी गेंदबाजी की वजह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 40.5 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया की महिला वन डे में सबसे बड़ी हार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराने के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे इतिहास में सबसे बड़ी हार दर्ज कर दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 1973 में इंग्लैंड से 92 रन, 2004 में भारत से 88 रन, 2024 में साउथ अफ्रीका से 84 रन और 2008 में न्यूजीलैंड से 82 रन से हारी थी।

इस सीरीज का अंतिम मैच 20 सितम्बर को खेला जायेगा। इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप 2025 में 30 सितम्बर से शुरू होने वाले मैच में भाग लेंगी। यूपी के कानपूर में भी पुरुष क्रिकेट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन दिवसीय मैच 30 सितम्बर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगा।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke