भारत और दक्षिण अफ्रीका ((India vs South Africa) के बीच पांच मैचों की टी20 (T20 ) सीरीज का पहला मैच आज मंगलवार 9 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा। यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यह श्रृंखला 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 (ICC Men’s T20 World Cup) की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के इस सीरीज से दो दिन पहले यानी 6 दिसंबर को भारत ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर सीरीज़ अपने नाम की। वनडे सीरीज से पहले भी साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसमें भारत को करारी हार मिली थी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 मैच शेड्यूल ((Schedule)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी। यह सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी और इसका आखिरी मैच 19 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जायेगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज के लिए टीम
भारत – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा और वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका – एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, डोनोवन फरेरा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे।
इस सीरीज के लिए शुबमन गिल, जो प्रोटियाज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के दौरान गर्दन की चोट के कारण बाहर हो गए थे उन्हें फिटनेस के आधार पर पांच मैचों की श्रृंखला के लिए टी-20 टीम में शामिल किया गया है।
🏏 @ShubmanGill completed his recovery at the BCCI Centre of Excellence culminating with skill and fitness training.
In this interaction, he reflects on the world-class facilities at the CoE and how it has shaped his formative years. #TeamIndia pic.twitter.com/aoxMODnB11
— BCCI (@BCCI) December 8, 2025
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीती
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की खेली गई सीरीज में भारत ने जीत हासिल की। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। शुरुआती दो मैचों में शतक बनाया वहीं आखिरी मैच में अर्धशतक बनाया। इसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
That winning feeling 🥳#TeamIndia captain @klrahul lifts the @IDFCFIRSTBank ODI Series Trophy as he receives it from Mr. Vankina Chamundeswara Nath 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9nzlO#INDvSA pic.twitter.com/FYVxBj6c3r
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
आपको बता दें इस सीरीज के बाद अगले साल यानी 2026 में 7 फ़रवरी से आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 (ICC Men’s T20 World Cup) खेला जाएगा। यह मैच कब और कहां होंगे इसकी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
यह टी20 विश्व कप 8 मार्च 2026 तक खेला जायेगा। इससे पहले 2024 में हुए टी20 विश्व कप में भारत ने यह ख़िताब जीता था।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज लाइव कहां देखें
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज मैच का सीधा प्रसारण आप जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाकर देख सकते हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’


