खबर लहरिया Hindi India vs South Africa 1st T20I : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले T20 मैच में 101 रनों से हराया, साउथ अफ्रीका को 74 रनों पर किया ऑल आउट

India vs South Africa 1st T20I : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले T20 मैच में 101 रनों से हराया, साउथ अफ्रीका को 74 रनों पर किया ऑल आउट

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चल रही T20 मैच सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। यह मैच कल 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच भारत ने 101 रनों से जीता और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। चौंकाने वाली बात यह रही कि भारत ने साउथ अफ्रीका को महज 74 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया जो अब तक टी20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का सबसे कम स्कोर है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20 मैच सीरीज के दौरान भारतीय टीम की तस्वीर (फोटो साभार : बीसीसीआई)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 पहला मैच हाईलाइट (Highlights)

इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नज़र आई। पहला विकेट भारत ने 5 रनों पर ही खो दिया। भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल जो चोटिल होने के बाद वापस मैदान पर उतरे थे। पहले मैच में ही चौका लगाकर अगली गेंद पर आउट हो गए। 78 रनों तक भारत के 4 विकेट गिर चुके थे जिसकी वजह से बड़े स्कोर का लक्ष्य रखने पर उम्मीद टूटती जा रही थी। ऐसा लग रहा था टीम इंडिया 100 रन भी बना पायेगी या नहीं? लेकिन हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी ने भारत का स्कोर 175 रनों तक पहुँचाया। भारत ने 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा। हार्दिक पांड्या नाबाद 28 गेंदों में 59 रन बनाए (4 चौके और 4 छक्के) और 1 विकेट भी लिया। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (फोटो साभार : बीसीसीआई)

भारतीय गेंदबाजों की शानदार बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका के लिए 176 रनों का लक्ष्य हासिल करना इतनी बड़ी बात नहीं लग रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के लिए लक्ष्य तक पहुंचना बेहद मुश्किल कर दिया। साउथ अफ्रीका का पहला विकेट पहले ओवर के दूसरी गेंद पर ही गिर गया, इसके बाद तो साउथ अफ्रीका के किसी भी खिलाड़ी को भारतीय गेंदबाजों ने मैदान पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। 16 रन पर दूसरा, 40 पर तीसरा, 50 पर चौथा और ऐसे ही तेजी से साउथ अफ्रीका को 12.3 ओवर में 74 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच बाकि के T20 मैचों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

India vs South Africa T20 series : आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज शुरू, जानें कहां और कब होंगे मैच

जसप्रीत बुमराह बने 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की वजह से टी20 मैचों में 100 विकेट पूरे किए। साथ ही तीनों (टेस्ट, वनडे और टी20) फॉर्मेट में कम से कम 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

टी20 में दक्षिण अफ्रीका का 100 से कम स्कोर पर ऑलआउट

साउथ अफ्रीका ने अब तक जितने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 से कम स्कोर बनाए हैं उनकी सूची नीचे दी गई है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही T20 मैच सीरीज का अगला मैच कल गुरुवार 11 दिसंबर को चंडीगढ़ के नया पीसीए स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जायेगा। उम्मीद है इसी तरह की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिलेगी।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *