खबर लहरिया Hindi India vs England Women’s ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर 2 -1 से सीरीज अपने नाम की

India vs England Women’s ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराकर 2 -1 से सीरीज अपने नाम की

 

इस सीरीज में छत्तरपुर की नई खिलाड़ी क्रांति गौड़ जिनकी उम्र सिर्फ 25 साल है, भारत को जीत के मुकाम तक पहुंचाने में साथ दिया, उन्होंने 52 रन देकर सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार युवा क्रांति गौड़ खिलाड़ी के साथ साझा किया।

Indian cricket palyer Kranti Goud

भारतीय खिलाड़ी क्रांति गौड़ की तस्वीर (फोटो साभार: BCCI Women)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 13 रनों से हराकर जीत हासिल की। यह मैच कल मंगलवार 22 जुलाई 2025 को इंग्लैंड में चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला गया। वहीं दूसरी ओर जहां भारतीय महिला टीम ने भारत और इंग्लैंड के एकदिवसीय मैच की सीरीज में 2 -1 से जीत हासिल की वहीं दूसरी तरफ भारत इंग्लैंड के टेस्ट मैच में इंग्लैंड की 2 -1 से बढ़त हुई है। इंग्लैंड में हो रहे दो मैच सीरीज में पहली जीत भारतीय महिला ने दर्ज की है।

मेन्स क्रिकेट मैच (Men’s cricket match) में भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज 23 जुलाई 2025 को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर Old Trafford, Manchester में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे खेला जायेगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कल मंगलवार 22 जुलाई को तीसरे और अंतिम वनडे में 5 विकेट खोकर 318 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 305 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारतीय महिला टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराया था।

ये भी देखेंछतरपुर की उभरती क्रिकेट चैंपियन और WPL की गेंदबाज़ क्रांति गौड़ | Cricket Star Kranti Gaud

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे एकदिवसीय मैच की सीरीज जीतने में शानदार प्रदर्शन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का रहा। उन्होंने 84 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 102 रनों की पारी खेली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान उन्होंने अपना सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे शतक पूरा किया। भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी बल्लेबाजी में अर्धशतक जोड़ा यानी 45 गेंदों में 50 रन बनाए।

क्रांति गौड़ की तेज गेंदबजी ने लिए 6 विकेट

इस सीरीज में छत्तरपुर की नई खिलाड़ी क्रांति गौड़ जिनकी उम्र सिर्फ 25 साल है, भारत को जीत के मुकाम तक पहुंचाने में साथ दिया, उन्होंने 52 रन देकर सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार युवा क्रांति गौड़ खिलाड़ी के साथ साझा किया। इसके अलावा श्री चरणी ने दो विकेट लिए और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया।

क्रिकेट के खेल में भारतीय महिला टीम के शानदार प्रदर्शन ने भारतीयों का दिल जीत लिया।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke