खबर लहरिया Blog India vs England: भारत ने पहली बार एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीता, अगला मैच 10 जुलाई को

India vs England: भारत ने पहली बार एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीता, अगला मैच 10 जुलाई को

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और आकाश दीप की अहम भूमिका रही। शुभम गिल पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में सबसे अधिक 269 रन बनाए हैं। दूसरी में 161 रनों की पारी के साथ कुल 430 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Shubman Gill

टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर जीत दर्ज की। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ जब बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर भारत ने टेस्ट मैच जीता। यह मैच रविवार 6 जुलाई 2025 को खेला गया था। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और इंग्लैण्ड ने एक-एक मैच जीत कर 1-1 से बराबरी कर ली। अब तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार 10 जुलाई 2025 को लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और आकाश दीप की अहम भूमिका रही। शुभम गिल पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में सबसे अधिक 269 रन बनाए हैं।दूसरी में 161 रनों की पारी के साथ कुल 430 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

आकाश दीप ने 10 विकेट लेकर जीत दिलाई

भारतीय टीम के गेंदबाज आकाश दीप ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह खेल रहे थे। आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 88 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक और ओली पोप को आउट किया था।

दूसरी पारी में उन्होंने 99 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने ओली पोप, हैरी ब्रुक, जैमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, और ब्राइडन कार्स को आउट किया था। इस मैच को जीतने के लिए मोहमम्द सिराज ने भी 7 विकेट लेकर योगदान दिया।

भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया

पहली पारी में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 587 रन बनाए। भारत ने इंग्लैंड की टीम को 407 रन पर ऑल‑आउट कर दिया जिसकी वजह से भारत को 180 रन की बढ़त मिली।

दूसरी पारी भारत ने 5 विकेट खोकर 427 रन बनाए। इस तरह से इंग्लैंड को जीतने के लिए 608 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 271 रन पर ही सभी खिलाड़ियों को आउट कर दिया। इसके बाद भारत ने 336 रन से पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच जीता।

भारत की बर्मिंघम के मैदान पर पहली बार जीत

भारत ने इससे पहले बर्मिंघम में 8 मैच खेले और उनमें से 7 मैचों में उन्हें हार मिली जबकि एक ड्रॉ रहा। 58 वर्ष बाद भारत ने 9 बार जीतने की कोशिश की पर वह असफल हुए लेकिन कल रविवार 6 जुलाई 2025 को आखिरकार बर्मिंघम के मैदान पर टेस्ट मैच जीत ही लिया।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke