खबर लहरिया Hindi India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20, वनडे सीरीज 2025 कब और कहाँ, जानें पूरा शेड्यूल

India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20, वनडे सीरीज 2025 कब और कहाँ, जानें पूरा शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब वनडे (ODI) और टी20 (T20) मैच सीरीज होने जा रही है। वनडे सीरीज 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी वहीं टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी।

साल 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में जीत के बाद की तस्वीर (फोटो साभार : सोशल मीडिया)

अभी फ़िलहाल वेस्टइंडीज और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 140 रनों से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। इसका दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने नौवां एशिया कप 2025 का खिताब जीता। भारत ने इस फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी। इस समय महिला क्रिकेट विश्व कप (Women’s ODI World Cup 2025) भी खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारत ने दो मैचों को जीता है। पिछले मैच में 5 अक्टूबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया था। अगला मैच 9 अक्टूबर 2025 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। अब 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट मैच खेला जायेगा।

Women’s ODI World Cup 2025: एकदिवसीय महिला क्रिकेट विश्व कप कब और कहाँ, जानें पूरा शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुबमन गिल (कप्तान) को कप्तानी करने का मौका दिया गया है। इससे पहले रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालते थे। वैसे तो इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टीम में शामिल हैं जो पहले कभी टीम टीम इंडिया के कप्तान थे। यह शुबमन गिल के लिए नया अनुभव होगा।

शुबमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (वीसी), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ होगी। इस मैच का समय, तारीख और स्थान नीचे दिया गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा , शुबमन गिल (VC), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे , अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा , अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

टी20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी गई है। भारत पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम

टी20 (पहले दो मैच): मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस , एडम ज़म्पा

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 मैच सीरीज खेली जाएगी। यह मैच कब, कहाँ और किस जगह पर होंगे? इसकी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *